शामलीः School Girl Massage Video : उत्तर प्रदेश के शामली जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल के चौकीदार का स्कूल की छात्राओं से मसाज कराते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो कब का है इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है। फिलहाल बीएसए शामली ने मामले की जांच बैठा दी है। दरअसल, वायरल वीडियो शामली जनपद मे कांधला खंड शिक्षा क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी विद्यालय का है। वायरल वीडियो मे बेहद चौंकाने वाली तस्वीरें व बातें सामने आईं हैं। विद्यालय का चौकीदार छात्राओं से, जहां मसाज करा रहा है।
▶️चौकीदार का स्कूल की छात्राओं से मसाज कराते हुए वीडियो वायरल
▶️वायरल वीडियो शामली के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का बताया जा रहा
▶️बीएसए शामली ने मामले की जांच बैठाई#Viralvideo #Shamli #UPNews #UttarPradesh #Students pic.twitter.com/eb3624jLnA
— IBC24 News (@IBC24News) May 24, 2024
School Girl Massage Video : इतना ही नहीं स्कूली छात्राओं से झाड़ू से लेकर पोंछा तक लगवाया जा रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद बीएसए ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है। हालांकि, विद्यालय की वार्डन ने मामले की जानकारी से इनकार किया है। विद्यालय मेें कक्षा 6 से 8 तक की छात्राएं छात्रावास में ही रहकर पढ़ाई करतीं हैं। वहीं कुछ छात्राओं की ऑडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें छात्राएं विद्यालय के पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगा रहीं हैं। कहा जा रहा है कि छात्राओं से मशीन में अपने कपड़े धुलवाए जाते हैं। साथ ही प्रेस भी करवाया जाता है।
School Girl Massage Video : इतना ही नहीं विद्यालय मे बच्चों के दूध से मलाई उतारकर उसका घी बनाकर खाने की बात भी छात्राएं कह रहीं हैं। आरोप यह भी लग रहे है की विद्यालय का यह चौकीदार लड़कियों को फोन में अश्लील वीडियो भी दिख़ाता है। इसकी शिकायत कुछ छात्राओं ने विद्यालय के पदाधिकारी से की थी। लेकिन उसके बाद भी पदाधिकारी ने कोई संज्ञान नहीं लिया। वहीं विद्यालय के पदाधिकारी का कहना है कि विद्यालय में एक व्यक्ति चौकीदार है। कभी-कभी वह रात में भी विद्यालय में रहता है। मेरे सामने कभी ऐसा नहीं हुआ है कि वह छात्राओं से मसाज कराता है।
संभल मामले पर चर्चा की मांग को लेकर सपा सदस्यों…
56 mins agoविधानमंडल सत्र शुरू होने से पहले सपा का प्रदर्शन
2 hours ago