School girl commits suicide in UP: उत्तर प्रदेश में एक व्यवस्था की पोल खोलने वाली घटना सामने आई हैं. यहाँ एक 14 साल की छात्रा ने अपने ही घर पर फांसी लगाकर जान दें दी. बताया जा रहा हैं की उसके पिता आने स्कूल की फीस जमा नहीं की थी लिहाजा स्कूल प्रबंधन ने उसे परीक्षा में बैठने से मना कर दिया था. इस बात से छात्रा सदमे में थी. उसने फांसी लगाकर जान दें दी. छात्रा के आत्महत्या की खबर से प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ हैं. मामले की जाँच की बात कही जा रही हैं.
कोरोना वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिक की गला दबाकर हत्या, एक संदिग्ध गिरफ्तार, सामने आई यह वजह
दरअसल, बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र के दुर्गानगर निवासी अशोक गंगवार टैंपो चलाते है. अशोक गंगवार का कहना है कि पिछले लंबे समय से उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं चल रही थी. जिस वजह से वो फीस जमा नहीं कर सके. उन्होंने बताया कि वो स्कूल भी गए थे और प्रिंसिपल से रिक्वेस्ट भी की थी कि बेटी को एग्जाम देने दे, वो जल्द ही रूपयों का इंतजाम करके फीस जमा कर देंगे, लेकिन स्कूल प्रबंधन नही माना और उसको पेपर नहीं देने दिया.
इस क्रिकेटर के पिता के निधन पर दुखी हुए PM मोदी, खत लिखकर पिता के प्यार को बताया जीवन का सशक्त आधार
School girl commits suicide in UP: पिता अशोक गंगवार ने कहा कि आज बेटी का पेपर था. बेटी पेपर देने के लिए स्कूल जाने के लिए तैयार थी, लेकिन मैंने मना कर दिया कि बेटी तुम्हारी फीस जमा नहीं है इसलिए स्कूल प्रबंधन ने एग्जाम में बैठने से मना किया है. कुछ देर बाद उसने कमरे में फांसी लगा ली. वहीं इस मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.