गाजियाबादः School Closed Latest Order सावन महीना शुरू होने के साथ ही देशभर के अलग-अलग शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ रही है। शिव भक्त अब कांवड़ में जल लेकर पैदल मंदिर की ओर निकल पड़े हैं। कावड़ियों की यात्रा को देखते हुए प्रशासन सुरक्षा के मद्देनजर कई व्यवस्था कर रखी है। इसके साथ ही आम नागरिकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने 2 अगस्त तक सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है। कांवड़ यात्रा को लेकर वाहनों के प्रवेश पर पहले से ही रोक लगा दी गई। इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
School Closed Latest Order बता दें कि सावन माह 22 जुलाई से प्रारंभ होने तथा मुख्य जलाभिषेक शिवरात्रि 2 अगस्त को होने के कारण गाजियाबाद सीमा से होकर बड़ी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार से जल लेकर राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों और जनपदों में जाते हैं। इस रास्ते में बड़ी संख्या में स्कूल मौजूद है। विद्यालयों में बच्चों, बसों के आवागमन व सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए जिले में संचालित सभी स्कूल 29 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात कमिश्नरेट-गाजियाबाद ने 22 जुलाई की रात से भारी वाहनों और 26 जुलाई की रात से छोटे एवं हल्के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है।
जिलाधिकारी की तरफ से यह पत्र सभी स्कूलों को भेजा जा चुका है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सूचना जारी करते हुए निर्देश दिया है कि समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई, प्राविधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, बोर्ड से संबद्धता प्राप्त समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं मदरसा, संस्कृत बोर्ड के प्राचार्यों, प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों को आदेशित किया जाता है कि उक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।
बरेली में दुकानों पर चला नगर निगम का बुलडोजर
6 hours ago