कासगंज: Sas Damad News ka najayaz rishta दामाद की खुदकुशी के मामले को लेकर ससुराल पक्ष की ओर से लगाई गई याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब दोनों सालों को जेल में रातें काटनी पड़ेगी। बता दें कि दामाद ने ससुराल वालोंं की प्रताड़ना से परेशान होकर खुदकुशी कर ली थी। मामले में पुलिस ने मृतक के दोनों सालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
Sas Damad News ka najayaz rishta दरअसल, अलीगढ़ निवासी रवि कुमार को पांच जून 2023 को ग्राम अहरौली निवासी ससुराल वालों ने धोखे से घर पर बुला लिया। उसके घर आने के बाद ससुराल वाले उसे ससुराल में रहकर ही काम काज करने के लिए दबाव बनाने लगे। वह ससुराल में घर जमाई बनकर नहीं रहना चाहता था, लेकिन पत्नी के भाई उसकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे।
बताया गया है कि पत्नी के भाई आनंद, सचिन, भारत और मुकुल के लगातार दिए जाने वाले दबाव से वह परेशान रहने लगा। उसने अपने घर फोन करके इस बारे में जानकारी दी। उसने अपने घरवालों को बताया कि वो एक दो दिन में लौट आएगा। घरवाले उसके आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्हें ऐसी खबर मिली की पैरों तले जमीन खिसक गई।
बताया गया है ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आकर रवि कुमार ने 11 जून की रात को बाथरूम में आत्महत्या कर ली। इस मामले की प्राथमिकी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराई गई। आरोपी सचिन और भारत ने अपनी जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।