Wife Married Her Lover | Image Source | IBC24
संत कबीरनगर: Wife Married Her Lover: उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर में एक अनोखी और हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक पत्नी ने अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ शादी रचा ली, और वह भी पति की पूरी सहमति से। यह मामला धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव से है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाई और खुद अपने हाथों से पत्नी को प्रेमी के हवाले कर दिया।
Wife Married Her Lover: इस घटना की शुरुआत 2017 में हुई थी, जब महिला की शादी उसके पति से हुई थी और उनके दो बच्चे भी थे। लेकिन धीरे-धीरे महिला की मुलाकात गांव के एक युवक से हुई, और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। यह रिश्ते का खुलासा होने के बाद, जब महिला के पति को इसके बारे में पता चला, तो उसने पहले अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की। लेकिन जब बात नहीं बनी, तो उसने गांव के लोगों के सामने यह प्रस्ताव रखा कि अब महिला को यह निर्णय लेना होगा कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है या फिर अपने प्रेमी के साथ।
Wife Married Her Lover: जब महिला ने अपने प्रेमी के साथ रहने का फैसला किया, तो यह बात पूरी गांव में आग की तरह फैल गई। इसके बाद पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी से शादी करने का प्रस्ताव दिया, और समाज के सामने यह रिश्ता तय करने की जिम्मेदारी दी। महिला ने बच्चों को छोड़ने का निर्णय लिया, और समाज ने इस नई शादी का आयोजन किया। पति स्वयं इस शादी का साक्षी बना और उसने अपने बच्चों को पालने का जिम्मा अपने ऊपर ले लिया।
Wife Married Her Lover: यह घटना न केवल गांव में बल्कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई। जहां एक ओर यह घटना समाज की परंपराओं और रिश्तों के प्रति नए दृष्टिकोण को दर्शाती है, वहीं दूसरी ओर यह पति की सहनशीलता और पत्नी के प्रति उसकी समझदारी का भी परिचायक है। यह कहानी रिश्तों और परिवार की परिभाषाओं पर सवाल उठाती है और यह साबित करती है कि कभी-कभी लोग अपने निजी जीवन में निर्णय लेने के लिए साहस का प्रदर्शन करते हैं, जो समाज के लिए अप्रत्याशित हो सकता है।