संतकबीरनगर: Attack on Sanjay Nishad शादी समारोह में अब तक आपने सुना होगा कि वर—वधु पक्ष के बीच मारपीट हुई है, लेकिन क्या कभी ये सुना है कि शादी में आए लोगों ने मेहमानों को ही पीट दिया। हैरानी की बात तो ये है लोगों ने जिसे पीटा है वो उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री है। इस घटना में कैबिनेट मंत्री को हल्की चोट आई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनका उपचार जारी है। वहीं, घटना से नाराज सांसद इंजी. प्रवीण निषाद व पार्टी के तीनों विधायक समेत समर्थक जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर धरने पर बैठ गए।
Attack on Sanjay Nishad मिली जानकारी के अनुसार निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कठार गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इस दौरान वहां किसी बात को लेकर संजय निषाद के साथ कुछ लोगों की बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि लोगों ने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को ही पीट दिया।
मामले को लेकर संजय निषाद ने कहा कि बीती रात में एक शादी समारोह में शामिल होने गए जहां कुछ लोग सांसद इंजी. प्रवीण निषाद के साथी है निषाद पार्टी को लेकर अमर्यादित शब्दों का भी प्रयोग किया था। हमने समझाने का प्रयास किया तो वो लोग हमलावर हो गए। मुझे और मेरे समर्थकों से उन लोगों ने मारपीट की।
डॉ संजय निषाद ने आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हमारे आने से समाजवादी पार्टी का पतन हो रहा है। हम निषादों और अन्य जातियों का नेतृत्व कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा है कि इनका मन पहले से ही बढ़ा हुआ है। अब मैं जब से आया हूं तब से लोग जातिय संघर्ष करवा रहे हैं। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा किया है।
अब तो मंत्री भी सुरक्षित नहीं है
▶️संतकबीर नगर में शादी समारोह में पहुंचे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के साथ हुई मारपीट
▶️ नाराज़ मंत्री जी धरने पर बैठे
▶️निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री का धरने पर बैठने का वीडियो वायरल!!#SantKabirNagar | #SanjayNishad |… pic.twitter.com/IGV6yEGWnA— IBC24 News (@IBC24News) April 22, 2024
दिल्ली के ‘आप’ विधायक भारती को अदालत ने आरोप तय…
20 hours agoसुलतानपुर में 12 वीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक…
20 hours ago