नई दिल्ली: Samose me Mila Mendhak अक्सर हम बाहर में समोसा खाने के लिए दुकानों पर जाते हैं। लेकिन क्या हो जब खाने के दौरान समोसे में कुछ ऐसी चीज मिल जाए जिससे खाने का इच्छा ही खत्म हो जाए। ऐसा ही ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। जहां समोस में मेढ़क का टांग मिला है। जिसके बाद ग्राहक जमकर कर हंगामा किया और इसकी शिकायत पुलिस को दी।
Samose me Mila Mendhak मिली जानकारी के अनुसार, घटना गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में अभयखंड इलाके का है। दरअसल, यहां नामचीन स्वीट्स शॉप है। न्यायखंड क्षेत्र का एक निवासी अमन शर्मा अपने दोस्तों के साथ नामचीन स्वीट्स शॉप से समोसा पार्सल कराया था। लेकिन कुछ दे बाद अमन शर्मा वापस शॉप पर आया। उसने बताया कि एक समोसे के अंदर मेंढक की टांग निकली है। अमन शर्मा और उनके साथियों ने दुकान पर हंगामा शुरू कर दिया।
युवक ने इस घटना वीडियो भी बनाया था। अमन शर्मा और उनके साथियों ने दुकान पर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद इसकी सूचना पर इंदिरापुरम थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान संचालक को हिरासत में लेकर इंदिरापुरम थाने ले गई। उधर, इस हंगामे के बाद फूड सेफ्टी विभाग की टीम भी शॉप पर पहुंची और समोसे का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा।
आप भी जरा देख कर ही खाया कीजिए
▶”समोसे में निकली मेंढक की टांग,
▶अमन नाम के युवक ने की शिकायत
▶फ़ूड डिपार्टमेंट की टीम ने लिए सैंपल
▶मामला इंदिरापुरम इलाके का है।”#Video #ViralVideo #Ghaziabad #UttarPradesh #Frog pic.twitter.com/O630NSo0Ia— IBC24 News (@IBC24News) September 12, 2024