Will MP Ziaur Rahman Barq’s house be demolished?: संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हालिया हिंसा के बाद सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए विवाद में एफआईआर दर्ज हुई। इसके बाद उनके घर के पास बिजली चोरी का मामला सामने आया। अब उनके मकान को बिना नक्शा पास कराए बनाया गया पाया गया है, जिसे लेकर प्रशासन ने नोटिस जारी किया है।
सदर एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने सपा सांसद को यह नोटिस भेजा है। जानकारी के अनुसार, जियाउर्रहमान बर्क ने संभल में एक मकान का निर्माण कराया है, लेकिन इसका नक्शा प्रशासन से मंजूर नहीं कराया गया। हालांकि, सांसद बर्क का कहना है कि उन्हें नोटिस के बारे में कोई सूचना नहीं है। यदि प्रशासन ने कोई नोटिस भेजा है, तो वे उसका जवाब देंगे। संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने पुष्टि की है कि बिना नक्शा पास कराए निर्माण कार्य को लेकर यह नोटिस जारी किया गया है।
Will MP Ziaur Rahman Barq’s house be demolished?: समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क का निर्माणाधीन घर संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय इलाके में स्थित है। जिलाधिकारी (डीएम) राजेंद्र पेंसिया ने बताया है कि यह निर्माण नियमन क्षेत्र के नियमों का उल्लंघन करता है। यदि सांसद बर्क इस अवैध निर्माण को रोकने या नियमानुसार जुर्माना अदा करने में विफल रहते हैं, तो उनके मकान को सील किया जा सकता है। इसके अलावा, आवश्यक कार्रवाई के तहत मकान को गिराया भी जा सकता है।
डीएम ने सांसद को इस नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिनों का समय दिया है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह नोटिस सिर्फ जियाउर्रहमान बर्क को ही नहीं, बल्कि इसी तरह के अन्य मामलों में शामिल कुछ अन्य लोगों को भी जारी किया गया है। प्रशासन द्वारा क्षेत्र में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
Sambhal, Uttar Pradesh: SDM Vandana Mishra on the notice issued to SP MP Ziaur Rahman Barq, says, “The notice has been issued under the Uttar Pradesh Regulation of Building Operations Act, which states that any building constructed in the area must adhere to the prescribed plans… pic.twitter.com/zLA9B7monE
— IANS (@ians_india) December 12, 2024
FAQ Section
Read Also: इंजीनियर की आत्महत्या का मामला: पीड़ित की सास जौनपुर स्थित अपने घर से फरार हुईं