Lineman and women Viral video

Viral video: बिजली काटने खंभे पर चढ़ा लाइनमैन, पीछे से डंडा लेकर चढ़ी महिला फिर…

Lineman and women Viral video: उसने लाइनमैन से सवाल किया कि जब उसने अपना बिजली का बिल समय पर जमा किया है, तो उसका कनेक्शन क्यों काटा जा रहा है। महिला के इस तरह से विरोध करने के बाद लाइनमैन खंभे से नीचे उतर आया।

Edited By :  
Modified Date: January 2, 2025 / 06:17 PM IST
,
Published Date: January 2, 2025 6:16 pm IST

संभल: linemen Viral video उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक अनोखी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना तब की है, जब बिजली कनेक्शन काटने के लिए एक लाइनमैन खंभे पर चढ़ा। जैसे ही यह बात वहां की एक महिला को पता चली, उसने तुरंत सीढ़ी लगाई और खुद भी खंभे पर चढ़ गई।

वीडियो में दिख रहा है कि महिला हाथ में डंडा लेकर लाइनमैन को धमकाती नजर आ रही है। उसने लाइनमैन से सवाल किया कि जब उसने अपना बिजली का बिल समय पर जमा किया है, तो उसका कनेक्शन क्यों काटा जा रहा है। महिला के इस तरह से विरोध करने के बाद लाइनमैन खंभे से नीचे उतर आया।

read more:  CG Teachers Transfer-Posting: बस्तर से लेकर सरगुजा तक शिक्षकों का तबादला.. स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, तत्काल लेना होगा चार्ज..

Lineman and women Viral video महिला की हिम्मत और उसकी ओर से किया गया यह विरोध चर्चा का विषय बन गया है। इस पूरी घटना के दौरान, महिला ने अपने हक के लिए डटकर आवाज उठाई। लोग वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं और महिला के साहस की तारीफ कर रहे हैं।

चर्चा का कारण बना महिला का साहस

Lineman and women Viral video घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि बिजली विभाग के कामकाज में इस तरह की गलतफहमी क्यों होती है। महिला का कहना है कि उसने समय पर बिल चुकाया है, फिर भी उसके कनेक्शन को काटने की कोशिश की गई। इस पूरे मामले ने स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।

read more:  Desi Bhabhi Sexy Video HD: देसी भाभी ने खटिया पर दिखाया जवानी का जलवा, बिना ब्रा के शुरू हो गईं छत पर, लाइव वीडियो देखकर देवरों को हुआ बुरा हाल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers