Viral video: बिजली काटने खंभे पर चढ़ा लाइनमैन, पीछे से डंडा लेकर चढ़ी महिला फिर…
Lineman and women Viral video: उसने लाइनमैन से सवाल किया कि जब उसने अपना बिजली का बिल समय पर जमा किया है, तो उसका कनेक्शन क्यों काटा जा रहा है। महिला के इस तरह से विरोध करने के बाद लाइनमैन खंभे से नीचे उतर आया।
बिजली काटने खंभे पर चढ़ा लाइनमैन, image source: Tasleem choudhary (JOURNALIST)
संभल: linemen Viral video उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक अनोखी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना तब की है, जब बिजली कनेक्शन काटने के लिए एक लाइनमैन खंभे पर चढ़ा। जैसे ही यह बात वहां की एक महिला को पता चली, उसने तुरंत सीढ़ी लगाई और खुद भी खंभे पर चढ़ गई।
वीडियो में दिख रहा है कि महिला हाथ में डंडा लेकर लाइनमैन को धमकाती नजर आ रही है। उसने लाइनमैन से सवाल किया कि जब उसने अपना बिजली का बिल समय पर जमा किया है, तो उसका कनेक्शन क्यों काटा जा रहा है। महिला के इस तरह से विरोध करने के बाद लाइनमैन खंभे से नीचे उतर आया।
Lineman and women Viral video महिला की हिम्मत और उसकी ओर से किया गया यह विरोध चर्चा का विषय बन गया है। इस पूरी घटना के दौरान, महिला ने अपने हक के लिए डटकर आवाज उठाई। लोग वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं और महिला के साहस की तारीफ कर रहे हैं।
चर्चा का कारण बना महिला का साहस
Lineman and women Viral video घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि बिजली विभाग के कामकाज में इस तरह की गलतफहमी क्यों होती है। महिला का कहना है कि उसने समय पर बिल चुकाया है, फिर भी उसके कनेक्शन को काटने की कोशिश की गई। इस पूरे मामले ने स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।
कनेक्शन काटने के लिए खंभे पर चढ़ा लाइनमैन, डंडा लेकर नीचे खड़ी हो गई महिला
संभल में महिला का कनेक्शन काटने के लिए खंभे पर चढ़ा लाइनमैन, महिला ने सीढ़ी लगाकर डंडा लिया और खुद भी पोल पर चढ़ गई. महिला पूछती रही कि जब मैंने बिल जमा किया है तो मेरा कनेक्शन क्यों काटा?#electricity pic.twitter.com/0JtQ0OUk2w
— Tasleem choudhary (JOURNALIST) (@tasleem7573) January 1, 2025

Facebook



