Owaisi on Sambhal Masjid Case: ‘संभल में खतरनाक माहौल पैदा कर रहे है CM योगी और प्रधानमंत्री मोदी’.. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर जानें और क्या लिखा

इस मामले ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर विवाद को और गहरा कर दिया है। प्रशासन और स्थानीय लोग दोनों ही इस मुद्दे पर अपनी-अपनी स्थिति स्पष्ट करने में जुटे हैं।

  •  
  • Publish Date - December 31, 2024 / 11:14 PM IST,
    Updated On - December 31, 2024 / 11:14 PM IST

Owaisi’s attack on PM Modi and CM Yogi: लखनऊ : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के पास बन रही पुलिस चौकी का विरोध किया है। उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह कदम क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति पैदा करने के लिए जिम्मेदार है।

2024 Last aarti of Lord Rama: अयोध्या में भगवान राम की साल 2024 की आखिरी आरती.. हजारों की संख्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, चप्पे-चप्पे पर नजर आई पुलिस

ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “संभल की जामा मस्जिद के पास बनाई जा रही पुलिस चौकी वक्फ की जमीन पर है। साथ ही, प्राचीन स्मारक अधिनियम के अंतर्गत संरक्षित स्थलों के पास किसी भी प्रकार का निर्माण अवैध है। संभल में यह खतरनाक माहौल बनाने के लिए पीएम मोदी और यूपीके सीएम योगी को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।”

सरकारी भेदभाव का आरोप

Owaisi’s attack on PM Modi and CM Yogi : इसके साथ ही, ओवैसी ने दावा किया कि कुछ अध्ययनों से यह स्पष्ट हुआ है कि जहां मुस्लिम आबादी अधिक होती है, वहां सरकार सार्वजनिक सेवाएं देने में विफल रहती है। उन्होंने डार्टमाउथ कॉलेज और एमआईटी के पॉल लोवोसाद द्वारा किए गए एक शोध का हवाला देते हुए कहा कि सरकारें, विशेष रूप से भाजपा सरकार, मुस्लिम बहुल इलाकों में अस्पताल, स्कूल और अन्य बुनियादी सेवाएं प्रदान करने में भेदभाव करती हैं।

उन्होंने मुस्लिम महिलाओं में स्कूल छोड़ने की बढ़ती दर, समुदाय में कम साक्षरता और सीमित स्नातकों की समस्या को भी रेखांकित किया। इसके अलावा, उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह समुदाय के लिए एक गंभीर मुद्दा है।

पुलिस चौकी निर्माण और सुरक्षा व्यवस्था

Owaisi’s attack on PM Modi and CM Yogi : संभल में जामा मस्जिद के पास खाली पड़ी जमीन पर पुलिस चौकी बनाने का काम जारी है। निर्माण स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को तैनात किया गया है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, यह चौकी जल्द ही तैयार हो जाएगी।

संभल के सहायक पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने सोमवार को कहा, “जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसे कुछ ही दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।”

Sudarshan Patnaik sand art: सुदर्शन पटनायक का पुरी के तट से नए साल का सन्देश.. “हैप्पी न्यू ईयर, गो ग्रीन” से दी पर्यावरणीय जागरूकता, देखें तस्वीरों में

पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की घटना का असर

Owaisi’s attack on PM Modi and CM Yogi: यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब हाल ही में पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) की एक टीम द्वारा मुगलकालीन मस्जिद के सर्वेक्षण के बाद हिंसक झड़पें हुई थीं। पिछले महीने की इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पुलिस और स्थानीय नागरिक घायल हुए थे।

इस मामले ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर विवाद को और गहरा कर दिया है। प्रशासन और स्थानीय लोग दोनों ही इस मुद्दे पर अपनी-अपनी स्थिति स्पष्ट करने में जुटे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp