MP Imran Masood on Sambhal Violence

MP Imran Masood on Sambhal Violence: ‘मुसलमान घर में रहेगा तो दंगाई घुसकर मारेंगे और बाहर आया तो पुलिस’, संभल हिंसा पर कांग्रेस सांसद का बड़ा बयान

MP Imran Masood on Sambhal Violence: 'मुसलमान घर में रहेगा तो दंगाई घुसकर मारेंगे और बाहर आए तो पुलिस..', संभल हिंसा पर बोले सांसद इमरान मसूद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2024 / 02:27 PM IST
Published Date: November 29, 2024 2:17 pm IST

MP Imran Masood on Sambhal Violence: संभल हिंसा को लेकर सांसद इमरान मसूद द्वारा दिए गए बयान ने सियासी पारा हाई कर दिया है। दरअसल, संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई। इस मामले को लेकर सपा, कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल सरकार को घेर रहे हैं। वहीं, इस मामले में सांसद इमरान मसूद ने कहा कि, इस हिंसा में पुलिस ही दोषी है। पुलिस की तरफ से फायरिंग की गई, जिसकी वजह से लोगों की जान गई। इसलिए पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो।

Read more: ajeev Shukla on Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बड़ा बयान, कहा- ‘हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता खिलाड़ियों की सुरक्षा’ 

सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने कहा कि, मुसलमान क्या करें… घर में रहेगा तो दंगाई घुसकर मारेंगे और बाहर आएगा तो पुलिस मारेगी, क्या हाल कर दिया है इस देश में हमारा। संभल में हिंसा को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी लगातार भाजपा सरकार और प्रशासन पर हमलावर हैं। इसी क्रम में सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने सीधा पुलिस के ऊपर संगीन आरोप लगाया है। उन्होंने साफ कहा कि पुलिसवालों ने ही गोली चलाई और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो।

Read more: Chandrashekhar Azad statement: ‘धार्मिक सेंसिटिव इश्यू है, मजाक बनाया जा रहा..’ अजमेर शरीफ दरगाह के भीतर शिव मंदिर के दावे पर बोले चंद्रशेखर आजाद 

कांग्रेस सांसद मसूद ने आगे कहा कि अगर किसी के धर्मस्थल में घुसकर कोई नारेबाजी करेगा तो हंगामा तो मचेगा ही। उन्होंने आगे कहा कि मुझे तो लगता है पुलिसवालों ने ही सिविल ड्रेस में जाकर नारे लगाए थे। संभल में पुलिस बनाम मुसलमान का विवाद हो रहा है। कांग्रेस सांसद मसूद ने आगे कहा कि, अगर किसी के धर्मस्थल में घुसकर कोई नारेबाजी करेगा तो हंगामा तो मचेगा ही। मुझे तो लगता है कि, पुलिसवालों ने ही सिविल ड्रेस में जाकर नारे लगाए थे। संभल में पुलिस बनाम मुसलमान का विवाद हो रहा है।

Read more: Eknath Shinde Statement on Maharashtra New CM: अमित शाह से मुलाकात के बाद भी नहीं बनी बात, एकनाथ शिंदे ने मीडिया के सामने कह दी ये बड़ी बात

इधर, इमरान मसूद के बयान पर बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने सहारनपुर से तीखा हमला बोला है। संभल हिंसा पर दिए उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जमाल सिद्दीकी ने कहा कि 100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली है। मसूद की राजनीति ही दंगे से शुरू हुई है। वह जो बयान दे रहे हैं ठीक नहीं है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp