शरीक सिद्दीकी, संभल: BJP Candidate Caught in Ladies Toilet लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है सियासी गलियारों में सरगर्मी तेजी से बढ़ रही है। वहीं, नेताओं के विवादित बयानबाजी के चलते माहौल और गर्माते जा रहा है। क्या पक्ष, क्या विपक्ष दोनों ही दल के नेता एक दूसरे पर निशाना साधने का एक भी मौका हाथ से नहीं गवां रहे हैं। हालांकि कुछ नेता ऐसे हैं तो बैठे-बिठाए विरोधी दल का मौका दे बैठते हैं। ऐसा ही कुछ संभल भाजपा उम्मीदवार के साथ हुआ, जिसके बाद से विरोधी दल के नेता हमलावर हो गए हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा।
BJP Candidate Caught in Ladies Toilet दरअसल संभल से भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी ने चुनावी सभा के दौरान महिलाओं के लिए बनाए गए शौचालय का उपयोग कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में परमेश्वर लाल सैनी महिला शौचालय से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहां मौजूद किसी ने ये वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद से भाजपा प्रत्याशी सैनी टारगेट में आ गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार मुरादाबाद के बुद्धिविहार इलाके में मुरादाबाद और संभल भाजपा कैंडिडेट के समर्थन में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक संयुक्त जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। अमित शाह की सभा में आने वाली महिलाओं को ध्यान में रखते हुए यहां अस्थाई महिला शौचालय की व्यवस्था की गई थी। लेकिन इसका उपयोग भाजपा उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी की करते दिखाई दिए। हैरानी की बात तो ये है कि उन्हें गलती का अहसास तो हुआ नहीं, बल्कि एक मझे हुए नेता की तरह हाथ जोड़ते हुए मंच की तरफ बढ़ते चले गए।
भाजपा कैंडिडेट परमेश्वर लाल सैनी का वीडियो वायरल
महिला शौचालय का किया प्रयोग
टॉयलेट से निकलते हुए किसी ने बनाया वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल
संभल लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं परमेश्वर लाल सैनी
अमित शाह की चुनावी जनसभा में शामिल होने आए थे सैनी#BJP… pic.twitter.com/rN7qiCkGsK — IBC24 News (@IBC24News) April 13, 2024