Ban on Sambhal's famous Neza Mela || Image Source- Revvv
Ban on Sambhal’s famous Neza Mela: संभल : इस साल संभल में सैयद सलार मसूद गाजी की याद में लगने वाला नेजा मेला आयोजित नहीं होगा। पुलिस प्रशासन ने आयोजकों को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि लुटेरों के नाम पर किसी भी मेले के आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
संभल में हर साल होली के बाद सैयद सलार मसूद गाजी की याद में नेजा मेले का आयोजन किया जाता था। इस बार इस आयोजन को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने पुलिस प्रशासन के सामने आपत्ति जताई थी। इस पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए मेले की अनुमति देने से इनकार कर दिया।
Ban on Sambhal’s famous Neza Mela: इस मामले पर एएसपी संभल श्रीश चंद्र ने कहा, “संभल में यह मेला काफी समय से आयोजित होता आ रहा है, लेकिन कुछ लोगों ने इसके खिलाफ आपत्तियां दर्ज कराई थीं। जांच के दौरान तथ्यात्मक रूप से यह पाया गया कि यह मेला सैयद सालार मसूद गाजी की स्मृति में आयोजित किया जाता है। ऐसे में यदि लुटेरे और हत्यारे की याद में मेला लगाया जाता है, तो इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
#WATCH संभल: नेजा मेले पर एएसपी संभल श्रीश चंद्र ने कहा, “संभल में नेजा मेला काफी समय से आयोजित होता रहा है। कुछ लोगों ने इसके खिलाफ आपत्तियां की। तथ्यात्मक तौर पर पाया गया कि ये मेला सैयद सालार मसूद गाजी की याद में मनाया जाता है। आयोजकों को बताया गया कि इस तरह के लुटेरे और… pic.twitter.com/46L1tqGDR6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2025
नेजा मेले की अनुमति न मिलने पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, “भाजपा हर मिली-जुली संस्कृति और भाईचारे को खत्म करना चाहती है। इस मेले में हर धर्म और जाति के लोग शामिल होते हैं। अगर वे कुंभ की तारीफ कर सकते हैं, तो किसी अन्य मेले की क्यों नहीं?” उन्होंने आगे कहा, “हम सभी धर्मों के लोग मिल-जुलकर रहते थे, लेकिन भाजपा को यह पसंद नहीं आ रहा है।”
#WATCH लखनऊ: संभल के नेजा मेला की अनुमति नहीं मिलने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा हर मिली जुली संस्कृति, हर भाईचारे को खत्म कर रही है। मेले में हर धर्म जाति के लोग मिलते हैं। अगर वे कुंभ की तारीफ कर सकते हैं तो किसी और मेले की तारीफ क्यों नहीं कर सकते? हम एक दूसरे से… pic.twitter.com/20w4HEcFyU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 17, 2025
Ban on Sambhal’s famous Neza Mela: संभल में नेजा मेले के आयोजन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पुलिस ने इसे अनुमति देने से इनकार कर दिया है, जबकि विपक्षी दल इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं। अब यह देखना होगा कि आने वाले समय में इस मामले पर क्या नया मोड़ आता है।