Ban on Sambhal's famous Neza Mela || संभल में नहीं लगेगा मशहूर नेजा मेला

Sambhal Neza Mela News: संभल में नहीं लगेगा मशहूर नेजा मेला.. बताया गया है सैयद सलार मसूद गाजी को ‘हत्यारा और लुटेरा’.. खुद सुनें पुलिस का बयान

संभल में नेजा मेले के आयोजन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पुलिस ने इसे अनुमति देने से इनकार कर दिया है, जबकि विपक्षी दल इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं। अब यह देखना होगा कि आने वाले समय में इस मामले पर क्या नया मोड़ आता है।

Edited By :  
Modified Date: March 17, 2025 / 08:46 PM IST
,
Published Date: March 17, 2025 8:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नेजा मेला रद्द – पुलिस ने लुटेरों के नाम पर मेले की अनुमति देने से इनकार किया।
  • अखिलेश यादव की नाराजगी – पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर संस्कृति और भाईचारे को खत्म करने का आरोप लगाया।
  • विवाद बढ़ा – पुलिस के फैसले से आयोजन पर रोक लगी, विपक्ष ने विरोध दर्ज कराया।

Ban on Sambhal’s famous Neza Mela: संभल : इस साल संभल में सैयद सलार मसूद गाजी की याद में लगने वाला नेजा मेला आयोजित नहीं होगा। पुलिस प्रशासन ने आयोजकों को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि लुटेरों के नाम पर किसी भी मेले के आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Read More: Anti-Naxal operation in Chhattisgarh: ढाई महीनों में ढह गया नक्सलियों का किला!.. प्रदेश की साय सरकार को बस्तर में अभूतपूर्व कामयाबी.. देखें आंकड़े..

पुलिस ने क्या कहा?

संभल में हर साल होली के बाद सैयद सलार मसूद गाजी की याद में नेजा मेले का आयोजन किया जाता था। इस बार इस आयोजन को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने पुलिस प्रशासन के सामने आपत्ति जताई थी। इस पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए मेले की अनुमति देने से इनकार कर दिया।

Ban on Sambhal’s famous Neza Mela: इस मामले पर एएसपी संभल श्रीश चंद्र ने कहा, “संभल में यह मेला काफी समय से आयोजित होता आ रहा है, लेकिन कुछ लोगों ने इसके खिलाफ आपत्तियां दर्ज कराई थीं। जांच के दौरान तथ्यात्मक रूप से यह पाया गया कि यह मेला सैयद सालार मसूद गाजी की स्मृति में आयोजित किया जाता है। ऐसे में यदि लुटेरे और हत्यारे की याद में मेला लगाया जाता है, तो इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

Read Also: OBC Reservation Increased: ओबीसी वर्ग को सरकारी नौकरी, शिक्षा और रोजगार में अब 42 फ़ीसदी आरक्षण.. मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान..

अखिलेश यादव ने जताई नाराजगी

नेजा मेले की अनुमति न मिलने पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, “भाजपा हर मिली-जुली संस्कृति और भाईचारे को खत्म करना चाहती है। इस मेले में हर धर्म और जाति के लोग शामिल होते हैं। अगर वे कुंभ की तारीफ कर सकते हैं, तो किसी अन्य मेले की क्यों नहीं?” उन्होंने आगे कहा, “हम सभी धर्मों के लोग मिल-जुलकर रहते थे, लेकिन भाजपा को यह पसंद नहीं आ रहा है।”

Ban on Sambhal’s famous Neza Mela: संभल में नेजा मेले के आयोजन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पुलिस ने इसे अनुमति देने से इनकार कर दिया है, जबकि विपक्षी दल इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं। अब यह देखना होगा कि आने वाले समय में इस मामले पर क्या नया मोड़ आता है।