लखनऊ, 23 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह से जारी मतगणना के बीच, पहला परिणाम सीसामऊ विधानसभा सीट का आया, जहां समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सुरेश अवस्थी को पराजित कर दिया।
निर्वाचन आयोग के अनुसार कानपुर जिले की सीसामऊ विधानसभा सीट पर सपा की नसीम सोलंकी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सुरेश अवस्थी से 8,564 मतों से जीत गयीं।
सीसामऊ उपचुनाव में किस्मत आजमा रहे कुल पांच उम्मीदवार में से सपा की नसीम सोलंकी को 69,714 मत, भाजपा उम्मीदवार सुरेश अवस्थी को 61,150 मत और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वीरेन्द्र कुमार 1410 मत मिले।
नसीम सोलंकी के पति इरफान सोलंकी सीसामऊ सीट का 2012, 2017 और 2022 में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके पहले 2007 में इरफान आर्य नगर क्षेत्र से भी विधानसभा सदस्य रहे। एक आपराधिक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इरफान सोलंकी को अयोग्य घोषित किये जाने से सीसामऊ सीट पर उपचुनाव हुआ।
हालांकि, छह सीट पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एक सीट पर सहयोगी रालोद उम्मीदवार की बढ़त है, जबकि एक और करहल सीट पर सपा आगे है।
भाषा आनन्द
खारी
खारी