Samajwadi Party leader murdered in Gonda district of Uttar Pradesh due to election rivalry

SP Leader Murder : घर में घुसकर इस पार्टी के नेता की हत्या, दबंगों ने धारदार हथियार से काटा पैर, इस वजह से वारदात को दिया अंजाम

घर में घुसकर इस पार्टी के नेता की हत्या, दबंगों ने धारदार हथियार से काटा पैर, Samajwadi Party leader murdered in Gonda district of Uttar Pradesh due to election rivalry

Edited By :  
Modified Date: July 20, 2024 / 09:16 AM IST
,
Published Date: July 20, 2024 9:16 am IST

गोंडाः Samajwadi Party leader murdered in Gonda  उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां चुनावी रंजिश में धारदार हथियार से हमला कर सपा नेता की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उसका दाहिना पैर भी काट डाला। गंभीर हालत में गोंडा मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में सांसें टूट गईं। सपा नेता की पत्नी और बेटियों ने भाजपा सभासद और उनके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने सभासद और उनके दो बेटों समेत 4 पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

Read More : CG Rain Alert: प्रदेश में झमाझम बारिश के साथ होगी आषाढ़ की विदाई! मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

Samajwadi Party leader murdered in Gonda  मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला परसपुर थाना क्षेत्र के राजा टोला पश्चिम गांव का है। परसपुर के राजाटोला निवासी ओमप्रकाश सिंह (45) ने वार्ड नंबर-10 राजाटोला पश्चिमी से मई 2023 में समाजवादी पार्टी से सभासद पद का चुनाव लड़ा था, लेकिन वह पराजित हो गए थे। तभी से प्रतिद्वंदी भाजपा सभासद से उनकी चुनावी रंजिश चल रही थी। ओमप्रकाश सिंह अपने घर के सामने एक नया मकान बनवा रहे थे। जिसमें राजगीर व मजदूर काम कर रहे थे। शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वह अपने पुराने घर में चारपाई पर सो रहे थे, तभी अचानक वहां आए चार लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलावरों ने उनका गला रेत दिया और दाहिना पैर काट डाला।

Read More : MP Weather : स्ट्रांग सिस्टम ने बदला मौसम का मिजाज, जमकर बरस रहे बादल, इन जिलों में फिर भारी बारिश की चेतावनी 

4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े तो हमलावर भाग निकले। आस-पड़ोस के लोगों ने गंभीर हालत में उन्हें सीएचसी ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गोंडा मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही उनकी सांस टूट गई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों में सभासद, उसके दो बेटे व एक अन्य आरोपी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp