सहारनपुर (उप्र), छह जनवरी (भाषा) सहारनपुर जिले के चिलकाना थाना क्षेत्र में एक युवती ने कथित तौर पर साइबर ठगी का शिकार होने पर जहर खाकर खुदकुशी कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मागंलिक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना चिलकाना क्षेत्र में रहने वाली 26 वर्षीय रानी ने रविवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजन ने मृतका के शव को सुपुर्द-ए- खाक कर दिया है।
पुलिस के अनुसार, रानी की कुछ समय बाद ही शादी होनी थी और साइबर ठग ने यह कहकर उससे डेढ़ लाख रुपए ठग लिए थे कि उसकी 42 लाख रूपये की लॉटरी निकली है और उसे कर के रूप में डेढ़ लाख रूपये जमा कराने होंगे।
पुलिस ने बताया कि इसी बात से दुखी होकर रानी ने खुदकुशी कर ली।
भाषा सं आनन्द सिम्मी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बलिया में विवाहिता ने आत्महत्या की
2 hours agoशहीद का बलिदान कौम को जिंदगी देता हैः आदित्यनाथ
2 hours ago