सहारनपुर (उप्र), 13 अगस्त (भाषा) सहारनपुर जिले के नकुड़ थाना इलाके में एक अपराधी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर उसके समर्थकों ने हमला बोलकर बदमाश को छुड़ा लिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इस हमले में महिला उपनिरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गये और पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने 31 नामज़द और 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है और घटना में शामिल तीन महिलाओं और तीन पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सोमवार देर शाम थाना नकुड़ के अबेहटा चौकी प्रभारी नरेन्द्र भडाना अपनी टीम के साथ मादक पदार्थ मामले में फरार आरोपी जावेद उर्फ टिकू को गिरफ्तार करने उसके गांव घाटमपुर गये थे।
जैन ने बताया कि पुलिस टीम जावेद को गिरफ्तार करके जैसे ही गाड़ी से ले जाने लगी, तभी उसके कुछ सहयोगियों ने पुलिस टीम पर हमला कर वाहन को घेर लिया।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने जब उनको रोकने का प्रयास किया तो कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों को पीटा और उनकी आंखों में मिर्च पाउडर भी डाल दिया तथा इन लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ भी की।
जैन ने बताया कि इस हमले में महिला उपनिरीक्षक अंजू सिंह सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि इसके बाद हमलावरों ने जावेद को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिए।
जैन ने बताया कि इस बीच पुलिसकर्मियों ने फोन करके दो थानों की पुलिस को मौके पर बुला लिया तथा पुलिस बल को आता देख हमलावर वहां से फरार हो गये।
उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस ने 31 नामज़द और 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस घटना में शामिल तीन महिलाओं समेत छह अभियुक्तों को आज घाटमपुर से गिरफ्तार कर लिया।
जैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हारूना, मेहराना और शहरीन तथा सद्दाम, जाबिर और जाकिर के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के दौरान पुलिस ने हमलावरों का वीडियो बना लिया और वीडियो रिकार्डिंग के आधार पर हमलावरों की पहचान भी की जा रही है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान