आरएसएस समर्थित संस्था का पहला फिल्म महोत्सव शनिवार से लखनऊ में

आरएसएस समर्थित संस्था का पहला फिल्म महोत्सव शनिवार से लखनऊ में

  •  
  • Publish Date - November 15, 2024 / 08:26 PM IST,
    Updated On - November 15, 2024 / 08:26 PM IST

लखनऊ, 15 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) समर्थित संगठन ‘अवध चित्र साधना’ शनिवार से यहां अपना पहला दो दिवसीय फिल्म महोत्सव आयोजित करने जा रहा है, जिसमें संघ के विचारों को बढ़ावा देने के साथ ही ‘भारतीयता’ से जुड़े मुद्दों को प्रदर्शित किया जाएगा। आरएसएस के एक पदाधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

लखनऊ के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित इस फिल्म महोत्सव में देश भर से विभिन्न श्रेणियों में प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं, जिनमें वृत्तचित्र, लघु फिल्में, कैंपस फिल्में शामिल हैं। ये सभी महिला सशक्तीकरण, रोजगार सृजन, सामाजिक सद्भाव, पर्यावरण, भावी भारत, आदिवासी समाज, ग्रामीण विकास और वसुधैव कुटुंबकम जैसे मुद्दों पर आधारित हैं।

आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता अशोक दुबे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘इसके अलावा बच्चों की फिल्मों की एक अलग श्रेणी भी है, जिसमें साहसी बच्चों, बच्चों की शिक्षा में नवाचारों और नैतिक शिक्षा जैसे विषयों पर केंद्रित प्रविष्टियां हैं और इसमें प्रत्येक श्रेणी की सभी फिल्में भारतीयता पर आधारित होंगी।’’

‘अवध चित्र साधना’ के इस साल के प्रारंभ में पंजीकरण के बाद लखनऊ में पहली बार आयोजित हो रहे इस फिल्म महोत्सव में अलग-अलग पहलुओं को दर्शाने वाली फीचर फिल्में होंगी।

‘अवध चित्र साधना’ के प्रमुख गोविंद पांडेय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उदाहरण के लिए ‘मटर पनीर’ शीर्षक से एक प्रविष्टि है जिसे वाल्मीकि समुदाय के एक निर्देशक ने बनाई है।

यह फिल्म एक ऐसी कहानी के माध्यम से हाशिए पर पड़े समुदाय के संघर्ष को खूबसूरती से बयां करती है, जब वे ‘मटर पनीर’ खाने का फैसला करते हैं। एक ऐसा व्यंजन (मटर पनीर) जिसके बारे में उन्होंने लंबे समय से सुना था, लेकिन कभी चखे नहीं थे।

भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के प्रमुख गोविंद पांडेय ने कहा कि 100 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं और जिनमें से 50 को फिल्म महोत्सव में दिखाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर से लेकर गुल्ली डंडा और अन्य विषयों पर कई दिलचस्प फिल्में हैं, जो दर्शकों को अलग-अलग तरह से प्रभावित करेंगी।

पांडेय ने कहा, ‘कुछ फिल्में आपको हंसाएंगी, कुछ आपको रुलाएंगी, लेकिन हर फिल्म का अपना उद्देश्य होगा।’

उद्घाटन समारोह में आरएसएस के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे, जबकि बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता अतुल पांडेय और बीबीएयू के कुलपति प्रोफेसर एनएमपी वर्मा उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

दो ‘मास्टर क्लास’ कार्यक्रम होंगे, जिसमें अभिनेता-निर्माता अतुल पांडे और लखनऊ के जाने-माने रंगमंच व्यक्तित्व अनिल रस्तोगी छात्रों से बातचीत करेंगे।

भाषा मनीष आनन्द

राजकुमार

राजकुमार