लखनऊ: Bus Fare Hike अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और आप रोजना बसों में सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल यूपी में रोडवेज की बसों में अब सफर करना महंगा हो गया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने बसों का किराया बढ़ा दिया है।
Bus Rent Hike अब नए किराये के अनुसार, यात्रियों को ज्यादा रुपये देने होंगे। बता दें किराया में बदलाव एनएचएआई टोल टैक्स में परिवर्तन को देखते हुए किया गया है। यानी कि एनएचएआई टोल टैक्स में परिवर्तन के बाद किराया बढ़ाया गया है।
बता दें कि यूपी रोडवेज बसों का किराया बढ़ने के बाद अब आलमबाग से वाराणसी का सफर 3 रुपए महंगा हो गया है। पहले आलमबाग से वाराणसी तक का किराया 467 रुपये था, अब नए रेट के मुताबिक किराया 470 रुपये हो गए हैं। इसके साथ ही कैसरबाग से देहरादून का किराया 902 रुपए हो गया है।
उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों में सफर करना हुआ महंगा। 1 से 3 रुपए तक टिकट दर बढ़ी। आज रात 12 बजे से नया किराया लागू होगा।
टोल प्लाजा, अमूल, मदर डेयरी के दामों में पहले ही बढ़ोतरी हो चुकी है। pic.twitter.com/WglT0JBu3M
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 3, 2024
बरेली में पति की हत्या की दोषी पत्नी को आजीवन…
2 hours ago