UPPSC Student Protest: प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी.. UPPSC ने पूरी की मांग, RO-ARO परीक्षा स्थगित, अब पुराने पैटर्न पर होगा PCS एग्जाम

UPPSC Student Protest: प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी.. UPPSC ने पूरी की मांग, RO-ARO परीक्षा स्थगित, अब पुराने पैटर्न पर होगा PCS एग्जाम

  •  
  • Publish Date - November 15, 2024 / 07:46 AM IST,
    Updated On - November 15, 2024 / 07:46 AM IST

UPPSC Student Protest: लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों की मांगो को स्वीकार करते हुए RO-ARO की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। बता दें कि, अब एक शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी कराया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष संजय श्री नेत की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है। ऐसे में अब पीसीएस की परीक्षा एक दिन और एक शिफ्ट में होगी।

Read More: PM Awas Yojana New Update: शहरी आवासहीनों को मिलेगा स्वयं का पक्का आवास, डिप्टी CM आज करेंगे हितग्राही सर्वेक्षण का शुभारंभ 

इस मामले में  प्रदर्शन कर रहे कुछ अभ्यर्थियों  की गिरफ्तारी भी हुई थी, उन्हें अब उन्हें छोड़ा जा रहा है। दरअसल, बड़ी संख्या में हो रहे प्रदर्शन के बाद CM योगी ने मामले में संज्ञान लिया। सीएम योगी के दखल पर आयोग ने यूपी PCS 2024 की प्रारंभिक परीक्षा पहले की तरह एक दिन और एक शिफ्ट में कराने का ऐलान किया है। परीक्षा में लागू नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को भी आयोग ने हटा दिया है। अब पीसीएस प्री परीक्षा वन डे-वन शिफ्ट में होगी। आयोग एक से दो दिन में इन दोनों परीक्षाओं की नई डेट जारी कर सकता है।

Read More: Weather Update Today: कड़ाके की ठंड के बीच फिर होगी बारिश! 2 दिनों तक इन हिस्सों के लिए जारी हुआ अलर्ट 

बता दें कि, ARO परीक्षा का आयोजन 22 और 23 दिसंबर होना था। परीक्षाओं को लेकर स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे थे। वो एक दिन और एक ही शिफ्ट में परीक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। अभ्यर्थियों का कहना था कि, इन परीक्षाओं के लिए लागू की गई नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को हटाया जाए। छात्रों की मांग का सीएम योगी ने संज्ञान लिया और उन्होंने आयोग से छात्रों के साथ बात करके आवश्यक फैसला लेने का निर्देश दिया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो