रालोद नेता ने मेडिकल कॉलेज में ‘अलग मुस्लिम विंग’ बनाने के भाजपा विधायक के बयान की निंदा की

रालोद नेता ने मेडिकल कॉलेज में ‘अलग मुस्लिम विंग’ बनाने के भाजपा विधायक के बयान की निंदा की

  •  
  • Publish Date - March 13, 2025 / 03:56 PM IST,
    Updated On - March 13, 2025 / 03:56 PM IST

लखनऊ, 13 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के नेता रोहित अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बलिया में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज में ‘‘मुस्लिमों के लिए अलग विंग’’ की भाजपा विधायक केतकी सिंह की मांग ‘‘अनुचित और आपत्तिजनक’’ है।

अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को भाजपा नेता की टिप्पणी की कड़ी निंदा की और कहा कि उनकी पार्टी सद्भाव के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और ‘सर्व धर्म समभाव’ हमारे सांस्कृतिक लोकाचार का आधार है। एक जनप्रतिनिधि द्वारा किसी विशेष समुदाय के लिए अस्पताल में अलग वार्ड बनाने की वकालत करना अनुचित और आपत्तिजनक है। व्यक्तिगत या राजनीतिक लाभ के लिए इस तरह के बयानों से बचना चाहिए।’’

अग्रवाल ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के नेतृत्व में रालोद ने हमेशा समुदायों के बीच भाईचारे को बनाए रखा है।

इस सप्ताह होली और रमजान के दौरान नुमे की नमाज एक साथ होने के कारण, किसी भी सांप्रदायिक तनाव से निपटने लिए कई जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

केतकी सिंह के उस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि हिंदू त्योहारों के दौरान मुस्लिम ‘‘अक्सर असहजता व्यक्त करते हैं’’ और सुझाव दिया कि शायद उन्हें हिंदुओं के साथ इलाज करवाने में भी समस्या होती है।

उन्होंने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह करती हूं कि मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के लिए एक अलग विंग और एक अलग इमारत बनाई जाए ताकि हिंदू सुरक्षित महसूस कर सकें…कौन जानता है कि वे हमारे भोजन में क्या थूक दें?’’

विधायक ने कहा, “मैं महाराज जी (मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ) से मांग करती हूं कि जब इतना खर्च हो ही रहा है तो एक अलग इमारत और एक अलग विंग बना दिया जाए कि आप (मुस्लिम ) जाकर अपना इलाज वहां करा लें, अगर आपको हमारे साथ रहने में दिक्कत है।’’

बलिया में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का नाम स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडे के नाम पर रखा गया है।

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने हाल में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए बलिया जिला जेल से 14.05 एकड़ भूमि चिकित्सा शिक्षा विभाग को निःशुल्क हस्तांतरित करने को मंजूरी दी थी।

अग्रवाल ने सिंह के उस दावे का खंडन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों समुदाय शांतिपूर्ण तरीके से एक साथ नहीं रह सकते। उन्होंने कहा कि भारत में लंबे समय से त्योहार एक साथ बिना किसी संघर्ष मनाए जाते रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘होली और रमजान पहले भी एक साथ आए हैं और समाज ने हमेशा इन परिस्थितियों में आपसी सम्मान के साथ काम करने का तरीका ढूंढ़ लिया है। हर किसी को दूसरों का सम्मान करते हुए अपनी परंपराओं का पालन करने का अधिकार है।’’

उन्होंने जनप्रतिनिधियों से विभाजन के बजाय एकता को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘सद्भाव को बढ़ावा देना और यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि कोई भी धार्मिक समूह अलग-थलग महसूस न करे। विभाजनकारी टिप्पणी करने के बजाय हमें देश के भाईचारे के ताने-बाने को मजबूत करने और विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।’’

भाषा जफर मनीषा खारी

खारी