Baloda Bazar News/ Image Credit : IBC24 File Photo
मेरठः Religious Conversion in UP उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की पुलिस ने ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने के आरोप में सोमवार को परतापुर कस्बे से पांच लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Religious Conversion in UP अपर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर शहर के शंकर नगर इलाके में लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए धन का लालच दिया।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में विनीत (35), जौनी (37), गीता (50), पायल (32) और संगीता (37) के खिलाफ सोमवार को परतापुर थाने में उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/5 (1) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।