झांसी में तैनात फाइनेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

झांसी में तैनात फाइनेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - September 30, 2024 / 09:01 PM IST,
    Updated On - September 30, 2024 / 09:01 PM IST

लखनऊ/झांसी (उप्र), 30 सितंबर (भाषा) झांसी शहर में तैनात एक फाइनेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने कथित तौर पर काम के दबाव के चलते दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (शहर) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ‘ बजाज फाइनेंस में क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर कार्यरत तरुण सक्सेना (42) ने रविवार को दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।”

सिंह ने कहा कि ”सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’

उन्होंने बताया, ‘उनके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने अपने वरिष्ठ सहकर्मियों पर शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने (सक्सेना) आरोप लगाया है कि उन्हें ऊंचे लक्ष्य दिए गए थे और लक्ष्य हासिल करने के लिए उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। मृतक के परिजनों द्वारा इस संबंध में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी।’

इस बीच मृतक के भाई गौरव सक्सेना ने पत्रकारों को बताया, ‘सुबह उसे उसके क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभाकर मिश्रा और राष्ट्रीय प्रबंधक वैभव सक्सेना ने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान भी उसके साथ गाली-गलौज की गई। शनिवार रात से ही वह काफी हताश था, जिसके बाद उसने रविवार को यह कदम उठाया।’

गौरव सक्सेना ने कहा, ‘उस पर कंपनी द्वारा दिए गए कर्ज की शत-प्रतिशत वसूली के लिए दबाव बनाया जा रहा था। उसे यह भी कहा गया कि लक्ष्य पूरा न होने की स्थिति में उसे (सक्सेना को) अपनी जेब से पैसे देने होंगे और उसके साथ गाली-गलौज की गई। इससे पहले वह कलेक्शन मैनेजर था। उसे कलेक्शन के लिए मोठ और तालबेहट जैसे ग्रामीण क्षेत्र दिए गए थे।’

इस बीच, इस संबंध में बजाज फाइनेंस से कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी।

भाषा

अरुणव, आनन्द, रवि कांत

रवि कांत