त्रिलोक चन्द, बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक और महिला कांस्टेबल पर इंस्टाग्राम पर रील बनाने का बुखार चड़ा नजर आया। महिला कांस्टेबल का ये वीडियो इन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वीडियो को महिला कांस्टेबल द्वारा थाने में बैठकर इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाया गया है।
हैरानी की बात ये हैं कि सोशल मीडिया पर अब तक वर्दी में ऐसे जीतने भी वीडियो वायरल हुए हैं उन पर सक्त कार्रवाई की गई है। लेकिन, फिर भी इस तरह वीडियो बनाने से बाज नहीं आ रहे। यह वीडियो बुलंदशहर के अनूपशहर थाने का बताया जा रहा है।
वीडियो में आप देख सकती हैं की महिला थाने में ही बैठकर वर्दी में वीडियो बना रही है। वहीं बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर रील बनाने वाली महिला कांस्टेबल अनूपशहर थाने में तैनात है। बता दें कि पूर्व में भी महिला कांस्टेबल का पुलिस की वर्दी में वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की तरफ से कार्रवाई करी जा चुकी है, उसके बावजूद भी ये महिला कांस्टेबल नहीं सुधार पा रही है।