वसूलीबाज हेडमास्टर! स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए छात्रों से मांगे 15-15 रूपए, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

  •  
  • Publish Date - August 7, 2022 / 08:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

money collected from students in hathras school : हाथरस- आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के लिए पूरे देश में तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। सभी स्कूलों को सजा दिया गया है। लेकिन योगी के राज में तो और कुछ ही हो रहा है। उत्तरप्रदेश के हाथरस में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने तिरंगे के नाम पर छात्रों से 15-15 रूपये मांगने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो के वायरल होते ही बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए है। इस विद्यायय के हेडमास्टर ने स्कूल में माइक और स्पीकर लगाकर बच्चों से 15 अगस्त को मनाए जाने वाला आजादी के अमृत महोत्सव के लिए 15-15 रूपये की मांग की है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो किया इंकार, अब युवती ने उठाया ये खौफनाक कदम 

money collected from students in hathras school : वायरल वीडियो में प्रधानाध्यापक बोल रहें है कि मुख्यमंत्री और शासन सभी का यह आदेश है कि 15 अगस्त को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाना है। सभी बच्चों को अपने घर से झंडे के लिए 15-15 रुपये लेकर आना है। एबीएसए ने वीआरसी में मीटिंग में बताया था कि सभी बच्चों को 15-15 रुपये लेकर आने हैं। प्रधानाध्यापक ने कहा कि किसी भी बच्चे को मां-बाप से झगड़ा नही करना है। अगर वो पैसे देते हैं ठीक, नही देते हैं तो कोई बात नहीं। प्रधानाध्यापक ने कहा कि प्लास्टिक का झंडा नहीं लाना है। अगर 15 रुपये नहीं लाते हो तो स्वयं कपड़े का झंडा खरीद सकते हो।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें