Vinay Srivastava Murder Case

Vinay Srivastava Murder Case: विनय श्रीवास्तव मर्डर केस में सामने आई मौत की असल वजह..! इस बात पर विवाद के चलते मारी गई थी गोली

Vinay Srivastava Murder Case: विनय श्रीवास्तव मर्डर केस में सामने आई मौत की असल वजह..! इस बात पर विवाद के चलते मारी गई थी गोली

Edited By :   Modified Date:  September 1, 2023 / 03:45 PM IST, Published Date : September 1, 2023/3:45 pm IST

वर्णित गुप्ता, उत्तर प्रदेश। Vinay Srivastava Murder Case:  यूपी की राजधानी लखनऊ में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के आवास पर एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। युवक का खून से लथपथ शव कमरे में बेड के पास मिला है। उसके सिर पर गोली मारी गई है। वारदात को मंत्री के बेटे विकास उर्फ आशू की लाइसेंसी पिस्टल से अंजाम दिया गया। शव के पास से ही पुलिस ने पिस्टल बरामद की है। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए। घटना स्थल की बारीकी से जांच की गई और सबूत इकट्ठे किये गए। फिलहाल, अभी जांच चल रही है।

Read More: Lucknow Murder Case: केंद्रीय मंत्री के घर में बेटे के दोस्त की गोली मारकर हत्या या फिर आत्महत्या…? जानिए इनसाइड स्टोरी 

मंत्री के बेटे ने विनय को दी थी जमीन

बता दें कि विनय श्रीवास्तव कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर का दोस्त था। दोनों के बीच साल 2017 में दोस्ती हुई थी। विनय श्रीवास्वत की मौत गोली लगने से हुई थी। जिस पिस्टल से गोली लगी थी उसका लाइसेंस विकास किशोर के नाम पर ही था। अब इस हाई प्रोफाइल मौत के मामले में अहम जानकारी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, जिस विनय श्रीवास्तव की मौत केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बंगले में हुई है उसे विकास किशोर ने एक जमीन दी थी। विकास किशोर के दिए जमीन पर विनय कार वॉशिंग प्लांट लगाना चाहता था। 31 अगस्त को विकास किशोर द्वारा दी गई इसी जमीन को लेकर मंत्री के बंगले पर रात में अंकित वर्मा, अजय रावत, शमीम गाजी और अन्य लोगों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Read More: Kaushal Kishore Statement: मोदी सरकार के मंत्री के बेटे ने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, देखिए क्या कहते हैं आरोपी के पिता  

मृतक के भाई ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक विनय के भाई विक्रांत ने आरोप लगाया है कि उसके भाई की हत्या की गई है। उसने कहा, भाई को घसीटा गया, उसके कपड़े फटे हुए थे और घड़ी ऊपर गमले में मिली है। इतना ही नहीं उसने ये भी कहा कि वारदात के दौरान सीसीटीवी भी बंद था। भाई ने कहा कि विनय को जीने (सीढ़ी) के नीचे सिर में पिस्टल सटाकर गोली मारी गई।

केंद्रीय मंत्री का बयान

घर में पिस्टल होने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का कहना है कि यह लाइसेंसी पिस्टल उनके बेटे विकास किशोर का है, वो उसे घर में ही छोड़कर फ्लाइट से दिल्ली गया था। उसी दौरान यहां घटना हुई है। जिन तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है और जिसकी मौत हुई है वो सभी आपस में दोस्त थे। मंत्री कौशल किशोर ने बताया कि जिस घर में यह घटना हुई वहीं सिर्फ बेटा और उसके दोस्त रहते हैं। साथ में रहने वाले दोस्त भी घर पर रुकते थे। मंत्री कौशल किशोर का कहना है कि मेरा बेटा कल शाम 4.30 बजे से दिल्ली में है। वो थोड़ी देर में लखनऊ पहुंचने वाला है। मैं चाहता हूं कि पुलिस हत्याकांड का खुलासा करे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें