लखनऊः Rakesh Rathor योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक बार फिर यूपी की बागडोर संभाल ली। योगी सरकार में दो डिप्टी सीएम और 52 मंत्री बनाए गए हैं। नए मंत्रीमंडल में सीतापुर से विधायक बने राकेश राठौर गुरू को भी जगह दी गई है। हम यहां उनका जिक्र इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि वो कभी साइकिल के पंक्चर ठीक करने का काम करते थे। उनका नाम राकेश राठौर था लेकिन, स्कूटर मिस्त्री के काम ने उन्हें ‘गुरु’ के रूप में पहचान दिला दी। संघर्ष और हरदिलअजीज छवि ने उन्हें सियासत में भी चमका दिया।
Read more : अब मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट, ये कंपनी जल्द लॉन्च करेगी 5G सर्विस, इस दिन से शुरू होगी सेवा
Rakesh Rathor बता दें कि चुनाव से ठीक पहले सीतापुर सदर सीट से बीजेपी के विधायक जिनका नाम भी राकेश राठौर था, उन्होंने पार्टी से बगावत कर अखिलेश यादव का हाथ थाम लिया था। इसके बाद बीजेपी ने राकेश राठौर को यहां से उम्मीदवार बनाया। दोनों का नाम एक ही होने पर काफी विवाद भी हुआ था और बीजेपी पर आरोप लगा था कि जानबूझकर ऐसा किया गया है। आखिर में बीजेपी उम्मीदवार राकेश राठौर ने इस सीट से जीत दर्ज की और अब उन्हें इनाम के तौर पर मंत्री बना दिया गया है। राकेश राठौर कभी एक साइकिल की दुकान पर काम करते थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया और अब मंत्री बन चुके हैं।
Read more : ‘हिंदुओं से नफरत का चेहरा ऐसा दिखता है’ The Kashmir Files को लेकर भाजपा और आप नेताओं के बीच छिड़ी रार
राकेश राठौर गुरु का परिवार मूल रूप से मिश्रिख का है। सीतापुर में वह दुर्गापुरवा मुहल्ले में रहते हैं। वह कक्षा आठ पास हैं। एक जमाना था जब गुरु आरएमपी रोड पर स्कूटर मिस्त्री का काम करते थे। उन्होंने बट्सगंज में भी दुकान चलाई। स्कूटर का प्रचलन थोड़ा थमा तो उन्होंने स्पेयर पार्ट्स का भी काम किया। अभी उनकी इनवर्टर की दुकान है। उनकी सादगी का हर कोई कायल है। अभी मतदान के बाद भी वह अपने स्कूटर बनाने वाले साथियों के बीच गए और समय गुजारा था। 10 मार्च गुरुवार को मतगणना के दिन राकेश राठौर गुरु ने इस सीट से चार बार विधायक रहे राधेश्याम जायसवाल को हराया।
विपक्षी दलों ने संभल में हुई हिंसा के लिए भाजपा…
3 hours ago