नई दिल्ली: Raja Bhaiya Bhanvi Singh Divorce राजा भैया…उत्तर प्रदेश विधानसभा का वो सदस्य जिसे बाहुबली विधायक के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन इस बीच राजा भैया के परिवार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह अपनी पत्नी भानवी प्रताप सिंह से तलाक लेने वाले हैं। तलाक लेने के लिए उन्होंने दिल्ली के साकेत कोर्ट में अर्जी लगाई है।
Raja Bhaiya Bhanvi Singh Divorce मिली जानकारी के अनुसार राजा भैया की अर्जी पर 10 अप्रैल सोमवार को सुबह 10 बजे दिल्ली पारिवारिक न्यायालय सुनवाई करेगा। बता दें कि राजा भैया और भानवी कुमारी की शादी 1995 में हुई थी। बताया जा रहा है कि राजा भैया और उनकी भानवी कुमारी के रिश्तों के बीच दरार तब पड़ी थी, जब भानवी कुमारी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ दिल्ली में सीआरपीसी 420, 467, 468, 471,109 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कराया था। तब राजा भैया ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह का खुलकर समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि मैं अपने भाई के साथ हूं। बता दें कि अक्षय प्रताप सिंह रिश्ते में राजा भैया के चचेरे भाई लगते हैं।
Read More: राज्य सरकार का अजीबो-गरीब फैसला, सरकारी दफ्तरों का समय बदलने के पीछे अनोखी वजह आई सामने
रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी कुमारी उत्तर प्रदेश के बस्ती राजघराने से संबंध रखती हैं, जिनका जन्म 10 जुलाई 1974 को बस्ती राजघराने में हुआ था। भानवी कुमारी बस्ती राजा के छोटे पुत्र कुंवर रवि प्रताप सिंह की तीसरी बेटी हैं। भानवी कुमारी की शुरुआती पढ़ाई बस्ती में ही हुई थी। आगे की पढ़ाई भानवी कुमारी ने लखनऊ से पढ़ाई की थी।
साल 1995 में भानवी कुमारी की शादी भदरी रियासत के राजा उदयप्रताप सिंह के पुत्र रघुराज प्रताप सिंह से हुई है। राजा भैया और भानवी कुमारी के दो बेटे और दो बेटियां हैं, बेटे का नाम शिवराज और बृजराज है और दो बेटियां जिनका नाम राघवी और बृजेश्वरी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजा भैया और भानवी कुमारी के रिश्तों में खटास आ चुकी है और दोनों पिछले दो साल से अलग रह रहे हैं।