Special Train for Kanwar Yatra: कांवड़ियों के लिए खुशखबरी.. रेलवे चलाएगी ये स्पेशल ट्रेनें, यात्रा पर निकलने से पहले देख लें लिस्ट

Special Train for Kanwar Yatra। Kanwar Yatra 2024। Kanwar Yatra Special Train। Kanwar Yatra Special Train List। Kanwar Yatra Train

  •  
  • Publish Date - July 11, 2024 / 05:53 PM IST,
    Updated On - July 11, 2024 / 05:53 PM IST

Special Train for Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश। 22 जुलाई से सावन का महीने शुरू हो रहा है। ये महीना भगवान शिव को समर्पित होता है।इस दौरान शिव भक्त कांवड़ यात्रा पर जाते हैं। ऐसे में अगर आप इस बार कांवड़ मेले में जानें की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।

Read more: HDFC Defence Mutual Fund: एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को जोरदार झटका, इस स्कीम में नहीं कर पाएंगे निवेश, जानिए वजह 

कांवड़ियों के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें

मुरादाबाद- लक्सर, हरिद्वार-दिल्ली समेत पांच मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। दिल्ली- सहारनपुर मेमू (04403-041) और दिल्ली शामली (04465-66) को विस्तार देते हुए हरिद्वार तक अपनी टाइमिंग के अनुसार 22 जुलाई से चार अगस्त तक चलाने का प्रस्ताव है। वहीं, कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेनों के अलावा दो मेमू गाड़ियों को हरिद्वार तक चलाया जाएगा। रेल मुख्यालय के आदेश के अनुसार हरिद्वार, ऋषिकेश के बीच चलने वाली 04361-62 और 04361-62 पैसेंजर तथा चंदौसी, ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन में 22 जुलाई से 19 अगस्त तक 3-3 जनरल कोच अधिक लगेंगे। जबकि दिल्ली सहारनपुर पैसेंजर में 2 कोच ज्यादा जोड़े जाएंगे।

Read more: Galaxy Buds 3 Pro Price: 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ, AI फीचर्स से लेस, सैमसंग ने लॉन्च किए ये दो धांसू ईयरबड्स, देखें कीमत और खासियत 

इन स्टेशनों पर रहेगा स्टापेज

लिंक एक्सप्रेस (14113-14), उज्जियनी (14309-10), देहरादून- इंदौर (14317-18), ओखा एक्सप्रेस (19565-66), कोच्चिविली एक्सप्रेस (22659-60), हेमकुंड (14610- 09), बरेली-दिल्ली स्पेशल (04303-04) हरिद्वार, गढ़मुक्तेश्वर, बालावाली और राजघाट में विशेष व्यवस्था।

Read more: Bigg Boss OTT 3 Payal Malik: थप्पड़ कांड के बाद बिग बॉस के घर में फिर होगी पायल भाभी की एंट्री! वायरल वीडियो ने दिया हिंट 

यात्रियों के लिए अतिरिक्त व्यवस्था

हरिद्वार, गढ़, राजघाट और बालावाली स्टेशनों पर अतिरिक्त व्यवस्था की है। आला हजरत समेत सात जोड़ी ट्रेनों को मेला स्टेशनों का ठहराव निर्धारित किया है। भीड़ में शिवभक्तों को परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे कई ट्रेनों में अतिरिक्त जनरल कोच लगाएगा। साथ ही कुछ ट्रेनों का रायवाला व मोतीचूर में स्टॉपेज मंजूर करने तथा सहारनपुर तक आने-जाने वाली दो ट्रेनों को हरिद्वार तक चलाने का निर्णय भी लिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp