मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलवे के ‘सेक्शन इंजीनियर’ की मौत

मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलवे के ‘सेक्शन इंजीनियर’ की मौत

मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलवे के ‘सेक्शन इंजीनियर’ की मौत
Modified Date: April 1, 2025 / 09:03 am IST
Published Date: April 1, 2025 9:03 am IST

बलिया (उप्र), एक अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में बलिया रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलवे के एक वरिष्ठ ‘सेक्शन इंजीनियर’ की मौत हो गई।

राजकीय रेलवे पुलिस के बलिया थाना प्रभारी विवेकानंद यादव ने मंगलवार को बताया कि रेलवे के वरिष्ठ ‘सेक्शन इंजीनियर’ शंकर मंडल (58) प्लेटफार्म संख्या दो से प्लेटफार्म संख्या एक के पूर्वी छोर पर स्थित अपने कार्यालय जाने के लिए सोमवार को रेल पटरी पार कर रहे थे। इसी दौरान वह छपरा से गाजीपुर की तरफ जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

 ⁠

शंकर मंडल बिहार में कटिहार के निवासी थे।

भाषा सं सलीम सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में