Rahul Gandhi furious over the brutal murder of a Dalit girl

Ayodhya Crime News: दलित युवती की नृशंस हत्या पर भड़के राहुल गांधी, कहा – भाजपा राज में अपराधी बेलगाम

Ayodhya Crime News: उत्तर प्रदेश के अयोध्‍या जिले में एक दलित युवती का निर्वस्‍त्र शव मिलने से हड़कंप मच गया।

Edited By :  
Modified Date: February 2, 2025 / 04:30 PM IST
,
Published Date: February 2, 2025 3:38 pm IST

अयोध्या: Ayodhya Crime News: उत्तर प्रदेश के अयोध्‍या जिले में एक दलित युवती का निर्वस्‍त्र शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवती की बेरहमी से हत्या कर आंखें निकाल ली गई थीं और शरीर पर कई जख्म दिए गए थे। पुलिस ने युवती के साथ सामूहिक बलात्‍कार के बाद उसकी हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है।

अयोध्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशुतोष तिवारी ने बताया, “22 साल की एक युवती की गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की। शनिवार सुबह युवती का निर्वस्त्र शव बरामद हुआ। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

गुरूवार को घर से निकली थी युवती

Ayodhya Crime News: सूत्रों के मुताबिक, शव भयावह स्थिति में था, जिसे देखकर मृत युवती की बड़ी बहन और गांव की दो महिलाएं बेहोश हो गईं। उन्होंने बताया कि युवती गुरुवार रात 10 बजे किसी धार्मिक आयोजन में जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी, जिसके बाद परिजनों ने गांव में उसकी तलाश की। सूत्रों के अनुसार, परिजनों ने शुक्रवार को अयोध्या थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें: Telangana Congress MLA: गिरने वाली है इस राज्य की कांग्रेस सरकार? 10 विधायकों ने बागी तेवर दिखाते हुए की गुप्त बैठक, बढ़ गई सीएम की टेंशन

राहुल गांधी ने घटना को बताया शर्मनाक

Ayodhya Crime News: वहीं अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस मामले को शर्मनाक बताया है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, अयोध्या में दलित बेटी के साथ हुई अमानवता और उसकी नृशंस हत्या हृदयविदारक और बहुत शर्मनाक है।

तीन दिनों से गूंजती बच्ची के परिवार के मदद की पुकार पर अगर प्रशासन ने ध्यान दिया होता तो शायद उसके जीवन की रक्षा हो सकती थी। एक और बेटी के जीवन का इस घिनौने अपराध से अंत हो गया। आखिर कब तक और कितने परिवारों को इस तरह रोना-तड़पना पड़ेगा? बहुजन विरोधी भाजपा राज में खास कर उत्तर प्रदेश में दलितों पर घृणित अत्याचार, अन्याय और हत्या बेलगाम बढ़ता जा रहा है।

उत्तर प्रदेश सरकार इस अपराध की तुरंत जांच कर, दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाने के साथ ज़िम्मेदार पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करे। और कृपया कर पीड़ित परिवार को हमेशा की तरह प्रताड़ित न करें। देश की बेटियां और पूरा दलित समाज न्याय के लिए आपकी ओर देख रहा है।