Rahul Gandhi in Raebareli: “उत्तर प्रदेश से BJP साफ हो जाती अगर..” चुनावी गठबंधन पर सांसद राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान, मायावती का किया जिक्र

राहुल गांधी के इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल मच गई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह टिप्पणी उत्तर प्रदेश की राजनीति को नया मोड़ दे सकती है।

  •  
  • Publish Date - February 20, 2025 / 07:12 PM IST,
    Updated On - February 20, 2025 / 07:12 PM IST
Rahul Gandhi targets Mayawati

Rahul Gandhi targets Mayawati || Image- Business standers

HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी का बड़ा आरोप – मायावती ने बीजेपी से मिलकर विपक्ष को कमजोर किया
  • दलित छात्रों संग संवाद में बोले राहुल – संविधान दलितों की ताकत, संघर्ष जारी रहेगा
  • यूपी की राजनीति गरमाई, राहुल गांधी ने मायावती पर साधा निशाना, गठबंधन की बात की

Rahul Gandhi targets Mayawati: रायबरेली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार (20 फरवरी 2025) को अपने दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दलित छात्रों के साथ संवाद किया और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया।

Read Also: NDA Chief Ministers Meeting: एनडीए गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन.. PM मोदी की अगुवाई में बैठक में शामिल हुए BJP शासित और गठबंधन दल के सीएम

मायावती पर बीजेपी से साठगांठ का आरोप

राहुल गांधी ने मूल भारती छात्रावास में छात्रों को संबोधित करते हुए सवाल उठाया, “बहनजी (मायावती) ने आज तक कोई चुनाव मजबूती से क्यों नहीं लड़ा? हम चाहते थे कि वे बीजेपी के खिलाफ हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़ें। अगर कांग्रेस, सपा और बसपा एकसाथ आते, तो बीजेपी को हराना नामुमकिन नहीं होता।” उन्होंने आरोप लगाया कि मायावती विपक्ष को मजबूत करने के बजाय, अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी की “बी टीम” के रूप में काम कर रही हैं।

दलितों के अधिकार और संवैधानिक योगदान पर जोर

Rahul Gandhi targets Mayawati: राहुल गांधी ने संविधान निर्माण में दलित समुदाय के योगदान को रेखांकित करते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, “डॉ. अंबेडकर के पास पर्याप्त सुविधाएं नहीं थीं, फिर भी उन्होंने पूरे राजनीतिक और सामाजिक तंत्र को हिला दिया था।” राहुल ने भारत की शीर्ष 500 कंपनियों का उदाहरण देते हुए छात्रों से पूछा कि उनमें से कितनी कंपनियों के प्रमुख दलित समुदाय से आते हैं।

उन्होंने यह भी दावा किया कि देश की व्यवस्था दलितों के विरुद्ध काम करती है और उन्हें आगे बढ़ने से रोकने के लिए लगातार बाधाएं खड़ी की जाती हैं। उन्होंने कहा, “यह व्यवस्था आपको हर दिन चुनौती देती है, और अधिकतर बार आपको इस बात का एहसास भी नहीं होता कि यह आपके खिलाफ कैसे काम कर रही है। हमें यह समझने की जरूरत है कि संविधान की विचारधारा ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। मैं पूरी गारंटी के साथ कह सकता हूं कि अगर इस देश में दलित नहीं होते, तो हमें संविधान भी नहीं मिलता।”

Read Also: MP Borad Exam: 10वीं-12वीं के परीक्षार्थियों के लिए जरूरी खबर, समय को लेकर जारी हुआ ये नया निर्देश, जानिए क्या है पूरा मामला

Rahul Gandhi targets Mayawati: राहुल गांधी के इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल मच गई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह टिप्पणी उत्तर प्रदेश की राजनीति को नया मोड़ दे सकती है।

1. राहुल गांधी ने मायावती पर क्या आरोप लगाया?

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मायावती ने कभी मजबूती से चुनाव नहीं लड़ा और अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी की "बी टीम" के रूप में काम कर रही हैं।

2. राहुल गांधी ने दलित छात्रों से क्या कहा?

उन्होंने दलित समुदाय के अधिकारों और उनके संवैधानिक योगदान पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने बताया कि भारत की टॉप 500 कंपनियों में दलित समुदाय के कितने लोग शीर्ष पदों पर हैं।

3. राहुल गांधी ने संविधान और दलितों के संबंध में क्या कहा?

उन्होंने कहा कि अगर इस देश में दलित नहीं होते, तो भारत को संविधान भी नहीं मिलता।

4. क्या राहुल गांधी ने बसपा के साथ गठबंधन की इच्छा जताई?

हाँ, उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस, सपा और बसपा एकसाथ आते, तो बीजेपी को हराना संभव होता।

5. इस बयान का उत्तर प्रदेश की राजनीति पर क्या असर हो सकता है?

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राहुल गांधी की यह टिप्पणी यूपी की राजनीति को नया मोड़ दे सकती है, खासकर दलित वोटरों के रुख को प्रभावित कर सकती है।