आगरा (उप्र), 21 जनवरी (भाषा) भूटान की राजमाता शेरिंग यांगदोन ने भूटान शाही परिवार के सदस्यों के साथ ताजमहल देखा और परिसर में करीब डेढ़ घंटे तक बिताया।
राजमाता ने ताज महल के अंदर शाही परिवार के साथ फोटो खिंचवाईं। भूटानी शाही परिवार को टूरिस्ट गाइड शमशुद्दीन ने ताज महल दिखाया और इसके बारे में जानकारी दी।
शमशुद्दीन ने बताया, ‘राजमाता 30 साल पहले भी ताजमहल देखने आई थीं और यह उनकी दूसरी यात्रा है।”
उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान यांगदोन ने एक बार फिर ताजमहल के इतिहास के बारे में जाना। शाही परिवार के सदस्यों ने स्मारक के बारे में, इसके निर्माण और नक्काशी सहित कई सवाल भी पूछे। ‘‘वे ताजमहल की खूबसूरती को लेकर बहुत उत्सुक थे।’
ताज सुरक्षा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सैयद अरीब अहमद ने बताया, ‘भूटान के शाही परिवार की यात्रा प्रोटोकॉल के तहत तय की गई थी। प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराई गई थी।”
अहमद ने बताया कि “पर्यटन पुलिस थाना और ताज सुरक्षा पुलिस के कर्मियों के अलावा कई अन्य पुलिस अधिकारी उनकी सुरक्षा में तैनात थे। शाही परिवार ने कड़ी सुरक्षा के बीच सुरक्षित रूप से ताजमहल का दीदार किया।’
भाषा सं आनन्द
मनीषा
मनीषा