नववर्ष में समृद्धि, विकास के प्रयासों में तेजी आएगी: योगी आदित्यनाथ

नववर्ष में समृद्धि, विकास के प्रयासों में तेजी आएगी: योगी आदित्यनाथ

  •  
  • Publish Date - January 1, 2025 / 11:58 AM IST,
    Updated On - January 1, 2025 / 11:58 AM IST

लखनऊ, एक जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को भरोसा जताया कि इस राज्य को समृद्धि और विकास के रास्ते ले जाने के डबल इंजन सरकार के प्रयासों में 2025 में और तेजी आएगी।

योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि प्रदेश में जारी विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं की वजह से इस प्रदेश के लोगों का जीवन स्तर निरंतर सुधर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ गरीब, किसान, युवा और महिलाओं समेत समाज का हर तबका इस डबल इंजन सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है। नए भारत का नया उत्तर प्रदेश विरासत और विकास को आगे बढ़ाने में सार्थक भूमिका निभा रहा है।’’

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘हमें पूरा विश्वास है कि प्रदेश को समृद्धि और विकास के पथ पर आगे ले जाने की डबल इंजन सरकार के प्रयासों में 2025 में और गति आएगी।’’

भाषा राजेंद्र शोभना

शोभना