गंग नहर में मिला परियोजना प्रबंधक का शव

गंग नहर में मिला परियोजना प्रबंधक का शव

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 12:33 AM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 12:33 AM IST

गाजियाबाद (उप्र), 22 जनवरी (भाषा) गाजियाबाद जिले में बुधवार को मसूरी कस्बे में गंग नहर से एक निजी कम्पनी के परियोजना प्रबंधक का शव बरामद किया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने यहां बताया कि मसूरी कस्बे में नीला पुल के पास गंग नहर से 33 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया। उसकी पहचान बिजनौर जिले के कीरतपुर कस्बे के निवासी प्रिंस राणा के रूप में हुई। वह गुरुग्राम में ब्लू स्मार्ट कंपनी में परियोजना प्रबंधक के तौर पर काम करता था।

गौतम ने बताया कि राणा 15 जनवरी को किसी को बताए बिना घर से निकल गया था और उसकी पत्नी प्रिया ने 16 जनवरी को गुरुग्राम के पालम विहार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

शव को नहर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले को आगे की जांच के लिए गुरुग्राम पुलिस को सौंप दिया गया है।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान