काशी में गंगा आरती में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आशीर्वाद लिया

काशी में गंगा आरती में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आशीर्वाद लिया

  •  
  • Publish Date - June 18, 2024 / 08:25 PM IST,
    Updated On - June 18, 2024 / 08:25 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

वाराणसी (उप्र) 18 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मंगलवार की शाम यहां दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए।

इसके पहले किसान सम्मेलन में मोदी ने उन्हें तीसरी बार लोकसभा भेजने के लिए वाराणसी के लोगों का आभार जताते हुए कहा, ‘‘अब तो मां गंगा ने भी मुझे जैसे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं।’’

वाराणसी से तीसरी बार सांसद चुने जाने के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर मोदी वाराणसी के दौरे पर आये हैं। प्रधानमंत्री मेहंदीगंज से हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे, जहां से सड़क मार्ग से दशाश्वमेध घाट पहुंचे और गंगा आरती में शामिल होकर मां गंगा का आशीर्वाद लिया।

सूर्यास्‍त के समय मोदी लाल कारपेट से सजी सीढ़ियों से उतरकर दशाश्‍वमेध घाट पर पहुंचे। उनके साथ राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे।

अर्चकों के वैदिक मंत्रों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने गंगा पूजन और आरती की। इसके बाद उन्‍होंने घाट पर उमड़ी भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

अर्चकों ने इसके बाद घाट पर मौजूद सभी लोगों को संकल्प दिलाया ”मैं मां गंगा को, भारत वर्ष को निर्मल एवं स्वच्छ रखूंगा।” जल संरक्षण के लिए भी सभी को संकल्प दिलाया गया।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी फूलों से सजे मंडप में पहुंचे, जहां से वह मां गंगा की महाआरती को निहारते रहे। मधुर भजनों के बीच मोदी लगातार ताली बजाते नजर आए।

घाट पर उपस्थित लोगों ने हर हर महादेव के नारों से प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। मोदी ने हाथ हिला कर अभिवादन स्वीकार किया।

पुलिस लाइन से दशाश्वमेध घाट तक जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत ढोल-नगाड़ों, शंखनाद और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

दशाश्‍वमेध घाट पर इसके पहले गंगा महारानी के जयकारों के बीच शंख ध्वनि की गूंज हुई और इसके बाद हर हर महादेव के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।

इस दौरान अद्भुत दृश्य उभर आया। मंत्रों की गूंज और रोशनी से नहाये हुए माहौल में गंगा महाआरती की गयी।

भाषा सं आनन्द

राजकुमार

राजकुमार