प्रधानमंत्री मोदी ने उप्र के विकास के लिए योगी और दोनों उप मुख्यमंत्रियों की सराहना की |

प्रधानमंत्री मोदी ने उप्र के विकास के लिए योगी और दोनों उप मुख्यमंत्रियों की सराहना की

प्रधानमंत्री मोदी ने उप्र के विकास के लिए योगी और दोनों उप मुख्यमंत्रियों की सराहना की

:   Modified Date:  October 20, 2024 / 08:55 PM IST, Published Date : October 20, 2024/8:55 pm IST

वाराणसी (उप्र) 20 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश की प्रगति के लिए राज्य के मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों समेत ‘पूरी टीम’ की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्र को समर्पित 6700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करने के बाद अपने सम्बोधन में उप्र के विकास पर संतोष ज़ाहिर किया।

मोदी ने विकास कार्यों को सिलसिलेवार गिनाते हुए कहा, “ उत्तर प्रदेश की इस प्रगति के लिए योगी जी, केशव प्रसाद मौर्य जी और ब्रजेश पाठक जी उनकी पूरी टीम की सराहना करता हूं।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “बनारस का सांसद होने के नाते जब यहां की प्रगति देखता हूं तो संतोष होता है।”

मोदी ने ऐसे वक्त में ‘पूरी टीम’ की सराहना की जब राज्य में 13 नवंबर को विधानसभा की नौ सीट पर उप चुनाव होना है। इस लिहाज़ से भी इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने वाराणसी से सांसद के रूप में प्रगति की दर पर संतोष व्यक्त किया और काशी को शहरी विकास का एक मॉडल शहर बनाने का अपना सपना दोहराया जहां प्रगति और विरासत साथ-साथ चलती हैं।

भाषा आनन्द नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)