टैंकर के टक्कर मारने से गर्भवती महिला की मौत, पति और बेटी घायल

दर्दनाक हादसा: टैंकर की टक्कर से बाइक सवार गर्भवती महिला की मौत, पति और बेटी घायल! Pregnant woman killed, husband and daughter injured

टैंकर के टक्कर मारने से गर्भवती महिला की मौत, पति और बेटी घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: July 2, 2022 11:15 pm IST

भदोही: Pregnant woman killed: भदोही जिले के गोपीगंज थाना इलाके में शनिवार देर शाम एक टैंकर से टक्‍कर लगने के कारण गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पति और पांच वर्षीय पुत्री दोनों घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Read More: Video viral : सड़क पर खतरनाक स्टंट दिखाना पड़ा महंगा, पुलिस ने सिखाया ऐसे सबक 

Pregnant woman killed: गोपीगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार देर शाम छोटू अपनी पत्नी पत्ती देवी (25) और पांच वर्षीय बेटी रिया को बाइक पर बिठाकर यहां त्रिभुवन पुर गांव स्थित अपनी ससुराल से वापस मिर्ज़ापुर अपने घर ले जा रहा था।

 ⁠

Read More: रेप केस में पूर्व विधायक का भाई गिरफ्तार, अन्य आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने बिछाया जाल 

Pregnant woman killed: उन्‍होंने बताया कि मिर्ज़ापुर तिराहे के पास वाराणसी की तरफ जा रहे टैंकर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पत्ती देवी टैंकर के नीचे आ गई जबकि छोटू और रिया दूसरी तरफ गिर गए। मौके पर ही पत्ती देवी की मौत हो गई। पत्‍ती चार माह की गर्भवती थीं। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल बाप-बेटी का पास के अस्पताल में उपचार किया गया। टैंकर को कब्ज़े में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।