अमेठी, सात जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में गुरु गोरखनाथ रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर कथित तौर पर नमाज पढ़े जाने के मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इसका एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी है। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।
पुलिस के अनुसार, कथित घटना सोमवार शाम को हुई।
थाना जायस के प्रभारी निरीक्षक रवि सिंह ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में है और इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषी लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
भाषा सं जफर अमित
अमित