Sex Racket in Pryagraj Spa | Operator and accused Gaurav Kumar was arrested

Sex Racket in Spa: स्पा में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़.. हर महीने बदल दी जाती थी लड़कियां, मालिश के अलावा देती थी ‘स्पेशल सर्विस’.. हो रहे हैरान करने वाले खुलासे

बताया जा रहा है कि वह स्पा सेंटर से लड़कियों को हर महीनें चेंज कर दिया था।

Edited By :  
Modified Date: September 18, 2024 / 09:50 PM IST
,
Published Date: September 18, 2024 9:50 pm IST

प्रयागराज: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में शॉपिंग मॉल में स्पा में कुछ दिन पहले बड़े सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था। पूछताछ और जाँच में मालूम हुआ था कि इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड गौरव कुमार न सिर्फ प्रयागराज में बल्कि वाराणसी, कानपुर समेत अन्य शहरों में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित कर रहा था। (Sex Racket in Pryagraj Spa) वही इस खुलासे के बाद आरोपी और स्पा संचालक गौरव मौके से फरार हो गया था जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस संचालक आरोपी गौरव से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। उसने इस कारोबार में उसकी मदद करने वाले कुछ और भी लोगों के नाम का खुलासा किया है।

One Nation-One Election: ”वन नेशन वन इलेक्शन” प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर सीएम यादव ने जताया पीएम मोदी का आभार, देशवासियों को भी दी बधाई

बता दें कि पिछले दिनों पुलिस ने इसके अलावा प्रयागराज पुलिस ने तीन स्पा सेंटर पर छापेमारी कर युवक और युवतियों को पकड़ा था। अब स्पा सेंटर के संचालक गौरव को अरेस्ट किया गया है। पूछताछ में वाराणसी के के गौरव से राज खोले कि जानकारी के मुताबिक आरोपी गौरव होटल के धंधे से स्पा के कारोबार में उतरा था। वाराणसी में उसके दो आलिशान होटल हैं। कई महिला पार्टनरों साथ मिलकर वह स्पा सेंटर और सेक्स रैकेट का धंधा कर रहा था। स्पा सेंटर में छापेमारी के बाद पकड़ में आई लड़कियों ने भी इस धंधे से जुड़े कई बड़े खुलासे किये थे। बताया जा रहा है कि वह स्पा सेंटर से लड़कियों को हर महीनें चेंज कर दिया था।

AFG vs SA ODI Live Updates: अफगानिस्तानी आक्रमण के सामने साउथ अफ्रीका के शेर हुए ढेर.. 106 रनों पर पूरी टीम ऑल आउट, इस गेंदबाज ने ढाया कहर

जांच अधिकारी एसीपी मनोज सिंह की स्पेशल टीम और सिविल लाइंस पुलिस ने घेरेबंदी कर वेव्स स्पा सेंटर के संचालक (Sex Racket in Pryagraj Spa) गौरव कालिया निवासी श्रीराम नगर कालोनी रानीपुर महमूरगंज थाना भेलूपुर वाराणसी को सिविल लाइंस बस अड्डे के पास से पकड़ा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers