प्रयागराज: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में शॉपिंग मॉल में स्पा में कुछ दिन पहले बड़े सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था। पूछताछ और जाँच में मालूम हुआ था कि इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड गौरव कुमार न सिर्फ प्रयागराज में बल्कि वाराणसी, कानपुर समेत अन्य शहरों में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित कर रहा था। (Sex Racket in Pryagraj Spa) वही इस खुलासे के बाद आरोपी और स्पा संचालक गौरव मौके से फरार हो गया था जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस संचालक आरोपी गौरव से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। उसने इस कारोबार में उसकी मदद करने वाले कुछ और भी लोगों के नाम का खुलासा किया है।
बता दें कि पिछले दिनों पुलिस ने इसके अलावा प्रयागराज पुलिस ने तीन स्पा सेंटर पर छापेमारी कर युवक और युवतियों को पकड़ा था। अब स्पा सेंटर के संचालक गौरव को अरेस्ट किया गया है। पूछताछ में वाराणसी के के गौरव से राज खोले कि जानकारी के मुताबिक आरोपी गौरव होटल के धंधे से स्पा के कारोबार में उतरा था। वाराणसी में उसके दो आलिशान होटल हैं। कई महिला पार्टनरों साथ मिलकर वह स्पा सेंटर और सेक्स रैकेट का धंधा कर रहा था। स्पा सेंटर में छापेमारी के बाद पकड़ में आई लड़कियों ने भी इस धंधे से जुड़े कई बड़े खुलासे किये थे। बताया जा रहा है कि वह स्पा सेंटर से लड़कियों को हर महीनें चेंज कर दिया था।
जांच अधिकारी एसीपी मनोज सिंह की स्पेशल टीम और सिविल लाइंस पुलिस ने घेरेबंदी कर वेव्स स्पा सेंटर के संचालक (Sex Racket in Pryagraj Spa) गौरव कालिया निवासी श्रीराम नगर कालोनी रानीपुर महमूरगंज थाना भेलूपुर वाराणसी को सिविल लाइंस बस अड्डे के पास से पकड़ा।
नाबालिग लड़के की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास
2 hours ago