IITian Baba at Mahakumbh प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में करोड़ों भक्त संगम में डुबकी लगा रहे है। लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाले महाकुंभ में बड़ी संख्या में देशभर के साधु-संतों, बाबाओं की मौजूदगी है। इन्हीं में एक बाबा अभय सिंह भी हैं, जोकि इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं आईआईटी, मुंबई से इंजीनियरिंग करने वाले अभय सिंह अब दुनिया के मोह-माया से दूर हैं और वे बाबा बनकर जिंदगी के सत्य को जानने की दिशा में चल पड़े हैं। बाबा अभय सिंह की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों पर भी हो रही है। बाबा अभय सिंह मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने परिवार से किनारा कर रखा है। बाबा अभय सिंह ने सारे मोबाइल नंबर ब्लॉक कर रखे हैं।
IITian Baba at Mahakumbh: बाबा अभय सिंह के पिता का नाम करण ग्रेवाल हैं। पिता अधिवक्ता है। पिता करण ग्रेवाल ने बाबा अभय सिंह को कड़ी मेहनत से पढ़ाया-लिखाया था अचानक अभय के बाबा बनने से परिवार ही नहीं उनका गांव भी हैरान है। उनके परिजन आज भी उनकी वापसी की उम्मीद में हैं। लेकिन परिवार का यह भी मानना है कि बाबा बनने के बाद उनके बेटे का घर वापस आना संभव नहीं होगा। अभय सिंह को हरियाणा के भिवानी अस्पताल में भी दिखाया था। उन्हें तब मालूम चला कि वह आध्यात्म की ओर चले गए हैं। पिता करण का कहना है कि अभय सिंह लोगों को अध्यात्म का संदेश देना चाहता है। IIT वाले बाबा अभय सिंह महाकुंभ के दौरान लोगों के बीच छाए हुए हैं।