IITian Baba at Mahakumbh: Viral of Mahakumbh, father of....

IITian Baba at Mahakumbh: आईआईटी मुंबई से की पढ़ाई.. परिजनों का नबंर ब्लॉक कर बढ़ गए अध्यात्म की ओर, हैरान कर देगी महाकुंभ के वायरल IITian बाबा की कहानी

महाकुंभ के वायरल IITian बाबा के पिता लगा रहे ये गुहार...IITian Baba at Mahakumbh: Viral of Mahakumbh, father of IITian Baba...

Edited By :  
Modified Date: January 16, 2025 / 11:04 AM IST
,
Published Date: January 16, 2025 10:38 am IST

IITian Baba at Mahakumbh प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में करोड़ों भक्त संगम में डुबकी लगा रहे है। लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाले महाकुंभ में बड़ी संख्या में देशभर के साधु-संतों, बाबाओं की मौजूदगी है। इन्हीं में एक बाबा अभय सिंह भी हैं, जोकि इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं आईआईटी, मुंबई से इंजीनियरिंग करने वाले अभय सिंह अब दुनिया के मोह-माया से दूर हैं और वे बाबा बनकर जिंदगी के सत्य को जानने की दिशा में चल पड़े हैं। बाबा अभय सिंह की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों पर भी हो रही है। बाबा अभय सिंह मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने परिवार से किनारा कर रखा है। बाबा अभय सिंह ने सारे मोबाइल नंबर ब्लॉक कर रखे हैं।

Read More: Attack on Saif Ali Khan : अभिनेता सैफ अली ख़ान पर हुआ चाकू से हमला.. लहूलहुान हुए एक्टर, लीलावती अस्पताल में भर्ती

IITian Baba at Mahakumbh: बाबा अभय सिंह के पिता का नाम करण ग्रेवाल हैं। पिता अधिवक्ता है। पिता करण ग्रेवाल ने बाबा अभय सिंह को कड़ी मेहनत से पढ़ाया-लिखाया था अचानक अभय के बाबा बनने से परिवार ही नहीं उनका गांव भी हैरान है। उनके परिजन आज भी उनकी वापसी की उम्मीद में हैं। लेकिन परिवार का यह भी मानना है कि बाबा बनने के बाद उनके बेटे का घर वापस आना संभव नहीं होगा। अभय सिंह को हरियाणा के भिवानी अस्पताल में भी दिखाया था। उन्हें तब मालूम चला कि वह आध्यात्म की ओर चले गए हैं। पिता करण का कहना है कि अभय सिंह लोगों को अध्यात्म का संदेश देना चाहता है। IIT वाले बाबा अभय सिंह महाकुंभ के दौरान लोगों के बीच छाए हुए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

बाबा अभय सिंह कौन हैं?

बाबा अभय सिंह एक आईआईटी, मुंबई से इंजीनियरिंग करने वाले व्यक्ति हैं, जो अब दुनिया के मोह-माया से दूर होकर आध्यात्मिक जीवन जी रहे हैं। वे महाकुंभ में भक्तों के बीच छाए हुए हैं और लोगों को अध्यात्म का संदेश दे रहे हैं।

बाबा अभय सिंह ने आईआईटी क्यों छोड़ा?

बाबा अभय सिंह ने आईआईटी से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सांसारिक सुख-सुविधाओं को छोड़कर आध्यात्म की दिशा में कदम बढ़ाया। उनका उद्देश्य जीवन के सच्चे उद्देश्य को जानना था।

क्या बाबा अभय सिंह का परिवार उनसे मिलने की कोशिश कर रहा है?

हाँ, बाबा अभय सिंह के पिता, करण ग्रेवाल, और उनका परिवार अभी भी उनकी वापसी की उम्मीद में हैं, लेकिन वे यह भी मानते हैं कि अब उनका बेटा बाबा बनने के बाद घर वापस नहीं आएगा।

बाबा अभय सिंह के पास अब कोई संपर्क जानकारी है?

नहीं, बाबा अभय सिंह ने अपने परिवार के सभी मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिए हैं और वह अब किसी से भी संपर्क नहीं रखते।

बाबा अभय सिंह के संदेश क्या हैं?

बाबा अभय सिंह का मुख्य संदेश लोगों को आध्यात्मिकता की ओर प्रेरित करना है और यह बताना है कि जीवन का असली उद्देश्य क्या है। वे महाकुंभ के दौरान अपने ज्ञान और अनुभवों को भक्तों तक पहुंचा रहे हैं।
 
Flowers