Reported By: Varnit Gupta
,Mathura’s Shahi Idgah Mosque Case : प्रयागराज। मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से जुड़ी याचिकाओं पर मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में अगली सुनवाई होनी है। कल सुबह 11.30 बजे इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें कि जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच में ये सुनवाई होगी। मथुरा कोर्ट में दाखिल वाद की पोषणीयता के बिंदु पर बहस चल रही है। हिंदू पक्ष की तरफ से वकील हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे।
बता दें कि गुरुवार को हुई सुनवाई में हिंदू पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट हरिशंकर जैन और अन्य अधिवक्ताओं ने दलीलें पेश की थी। अयोध्या विवाद की तर्ज पर मथुरा मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट सीधे तौर पर सुनवाई कर रहा है। हिंदू पक्ष की तरफ से दाखिल दी गई कि 18 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई हो रही है। मुस्लिम पक्ष ने इन याचिकाओं की पोषणीयता पर सवाल उठाते हुए इन्हें खारिज किए जाने की अपील की है।
महाकुम्भ से दो लाख करोड़ रुपये तक की आय का…
11 hours agoहोम गार्ड के तौर पर 35 साल से काम कर…
15 hours ago