Maha Kumbh Mela 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9-10 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में संबोधन दिया। इससे पहले वो 13 अखाड़ों में गए और वहां हालचाल लिया। उन्होंने महाकुंभ मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। इस बार वह रात में प्रयागराज ही रहेंगे। वो रात्रि भोजन भी संतों के साथ ही करेंगे। वह दोनों दिन 23 घंटे प्रयागराज तीर्थक्षेत्र में रहेंगे। साल 2019 के कुंभ के दौरान भी योगी ने लगातार दो दिनों तक संगम नगरी में बिताए थे।
महाकुंभ मेला 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है, जिसमें 25 सेक्टर हैं। सीएम योगी ने बताया कि कुंभनगरी में डेढ़ लाख से ज्यादा टॉयलेट बनाए गए हैं। कुंभ मेला में महाकुंभ मीडिया सेंटर बना है। 56 थाना क्षेत्र बने हैं। 5 हजार एकड़ में पार्किंग बनाई गई है। हजारों की संख्या में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
इस दौरान CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 25 से 30 लाख कल्पवासी महाकुंभ मेले में रुकेंगे। मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। रेलवे ने प्रयागराज के लिए 3000 स्पेशल ट्रेनें चलाईं है। श्रद्धालुओं की प्रयागराज यात्रा अद्भुत बनाने काम सरकार कर रही है। प्रयागराज में कई धार्मिक कॉरिडोर बनाए गए हे। क्राउड मैनेजमेंट के लिए 12 किलोमीटर के भूभाग में महाकुंभ स्नान की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि आस्था और आधुनिकता के समागम की PM मोदी की प्रेरणा महाकुंभ में दिखेगी। प्रयागराज में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े देश जितनी आबादी दिखेगी। CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुम्भ को भगदड़ और गंदगी का सबब बनाने वालों को सबक है। आस्था का उन्होंने सम्मान नहीं किया था, आज आस्था को सम्मान देकर हम अर्थव्यवस्था को भी मजबूत कर रहे है। देश को 2 लाख करोड़ रुपए का राजस्व प्रयागराज महाकुंभ देगा।
प्रयागराज के अंदर दो ढाई महीनों में 40-45 करोड़ लोगों का इंतजाम किया गया।
पूरे कुम्भ में 25 सेक्टर हैं, 10 हजार हेक्टेयर में फैला क्षेत्र है।
13 दिसम्बर को पीएम ने आकर हजारों करोड़ की सौगात दी है।
जितना काम 2019 में हुआ उससे दोगुना काम 2025 में हुआ है।
ढाई महीने में टेंट सिटी के साथ 10 हजार एकड़ भू भाग तैयार किया गया।
डेढ़ लाख टॉयलेट और 70 हजार बिजली पोल लगाए गए।
एक एक काम प्रयागराज मेला प्राधिकारण ने आगे बढ़ाने का काम किया।
30 ब्रिज बनकर तैयार है, चेकर प्लेट 500 किलो मीटर में बिछाई जा चुकी है।
2019 में 1 लाख 15 हजार टॉयलेट बने थे, इसबार डेढ़ लाख टॉयलेट है।
500 से ज्यादा बसे 300 इलेक्ट्रिक बसें लगाई गई हैं।
5000 एकड़ का भू भाग पार्किंग के लिए बनाया गया है।
कुम्भ सुरक्षित रहे इसलिए 56 थाने अतिरिक्त बनाये गए।
एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए जा चुके हैं, 2700 सीसीटीवी सिस्टम।
13 अखाड़े स्थापित हो चुके हैं, छावनी प्रवेश के साथ।
6 प्रमुख तिथियां 13,14,29,3,12,26 तारीख को प्रमुख स्थान है।
तीन शाही स्नान हैं, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी ।
मौनी अमावश्या में 8 से 10 करोड़ लोग आएंगे, बसंत पंचमी को 5 से 6 करोड़ लोग स्नान करेंगे।
3 हजार स्पेशल ट्रेन प्रयागराज आएंगे।
एयर कनेक्टिविटी के लिए 14 जगहों से फ्लाइट जोड़ी गई।
14 हजार बसें लगाई हैं, 14 रेलवे स्टेशन सुविधा देने के लिए बनी है।
स्टेशनों पर वेटिंग लॉज बनाये गए हैं।
डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड से रेलवे बस के किये सेवा की जानकरी मिलेगी।
एयर कनेक्टिविटी के किये अतिरिक्त वायु सेवा की सुविधा दी गई।
अक्षय वट, पाताल पूरी कॉरिडोर, बड़े हनुमान जी कॉरिडोर, प्रभु राम निषाद राज का कॉरिडोर के साथ अन्य कॉरिडोर स्थापित किए गए हैं।
प्रयागराज के लिए मान्यता थी यहां पक्के घाट नहीं बन सकते, हमने 12 किलोमीटर में सात पक्के घाट बनाए हैं।
read more: आशियाना हाउसिंग ने आवासीय परियोजना आशियाना एकांश के अंतिम चरण को पेश किया