प्रयागराजः Prayagraj UPPSC Student Protest लोकसेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं को वन डे-वन शिफ्ट में कराने की मांग को लेकर उत्तर ,प्रदेश छात्र आज चौथे दिन भी सड़कों पर हैं। गुरुवार सुबह प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिसकर्मियों में झड़प हो गई। पुलिसकर्मी सादी वर्दी में धरना दे रहे छात्रों को जबरन उठाने पहुंचे थे। पुलिस को देखते ही छात्र-एक दूसरे पर लेट गए। छात्रों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने छात्राओं के साथ बदसलूकी की। गालियां भी दीं। पुलिस की ओर से लिए गए इस एक्शन के बाद प्रदर्शनकारियों ने अपनी बात आयोग तक पहुंचाने के लिए आयोग के दफ्तर की ओर रुख किया, जहां उन्होंने पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए अंदर घुसने का प्रयास किया है। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेड्स लगाए थे, लेकिन छात्र उन्हें तोड़ते हुए आयोग के मुख्यालय तक पहुंच गए हैं।
Prayagraj UPPSC Student Protest सोमवार को शुरू हुए इस प्रदर्शन में छात्रों ने आयोग के बाहर रात-रात भर डटे रहकर अपनी मांगे रखीं। कई छात्रों ने पूरी रात सड़कों पर गुजारी। पुलिस और छात्रों के बीच टकराव की स्थिति तब बनी जब पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाने की कोशिश की, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि सिविल ड्रेस में आए पुलिसकर्मी प्रदर्शन करने वाले कुछ छात्रों को जबरन घसीटते हुए ले गए हैं। इससे पहले बुधवार शाम को भी पुलिस ने 11 छात्रों को हिरासत में लिया था। वे सभी कोचिंग की लाइब्रेरी को जबरन बंद करा रहे थे। एक तरफ पुलिस का एक्शन हो रहा है तो दूसरी ओर बड़ी संख्या में छात्र अभी भी धरना दे रहे हैं। पुलिस सभी 11 लोगों का शांति भंग की धाराओं में चालान कर रही है, चालान के बाद एसीपी कोर्ट से जमानत पर रिहा भी किया जा सकता है।
प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं को लेकर प्रतियोगी छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को होर्डिंग फाड़ने और बैरिकेडिंग तोड़ने के मामले में 2 नामजद और 10 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में 9 छात्रों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। शांतिभंग की धारा में उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाई की गई है। लोकसेवा आयोग के चौकी प्रभारी एसआई कृष्ण मुरारी चौरसिया की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। अभिषेक और राघवेंद्र के खिलाफ नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। पुलिस 9 छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
VIDEO | Uttar Pradesh: Protesting students break police barricading outside UPPSC headquarters in #Prayagraj.#UPPSCStudentsProtest
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/bmSzGYevKp
— Press Trust of India (@PTI_News) November 14, 2024
इधर, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा- अफसर छात्रों के साथ बातचीत करें और समस्या का हल निकालें। उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना भी साधा। कहा- सूप बोले तो बोले, चलनी भी बोले, जिसमें बहत्तर छेद हैं। अखिलेश राजनीतिक लाभ के लिए छात्रों की भावनाओं का राजनीतिकरण कर रहे हैं। इस रुख के साथ सपा का समाप्तवादी पार्टी बनना तय है।