प्रतापगढ़ (उप्र), सात नवंबर (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि पूरे प्रदेश में प्रतापगढ़ की पहचान अमृत फल आंवले से हैं और प्रतापगढ़वासी जहां भी गए, अपनी सहजता और सरलता के कारण अपनी विशिष्ट पहचान बनाई।
मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर कर्माही गांव में पूर्व मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह के आवास पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में अपने संक्षिप्त संबोधन में यह बात कही।
आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के हित के लिए प्रतापगढ़ के विकास के कार्य करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने अयोध्या धाम से आए जगद्गुरू स्वामी श्री राघवाचार्य का अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “श्रीमद् भागवत महापुराण को मोक्ष का ग्रंथ माना जाता है। हर व्यक्ति के लिए कार्य क्षेत्र के अनुरूप सफलता का मार्ग जिससे प्रशस्त हो सके, वही उसका मोक्ष है।”
इस अवसर पर मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद थे।
भाषा सं राजेंद्र नोमान
नोमान