उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में करंट लगने से बिजलीकर्मी की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में करंट लगने से बिजलीकर्मी की मौत

  •  
  • Publish Date - January 27, 2025 / 12:36 AM IST,
    Updated On - January 27, 2025 / 12:36 AM IST

प्रतापगढ़ (उप्र), 26 जनवरी (भाषा) प्रतापगढ़ जिले के फत्तनपुर क्षेत्र के गौरा बिजलीघर के तहत रेहतुआ माधवपुर फीडर की हाईटेंशन तार पर रविवार को काम करते समय करंट लगने से बिजलीकर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

रानीगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय प्रभाकर साहनी ने बताया कि लाइनमैन हरिकेश कुमार यादव (35) जब हाईटेंशन लाइन पर काम कर रहा था तभी अचानक करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

साहनी ने बताया कि परिजनों ने बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि अभी तक परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं सलीम खारी

खारी