लखनऊ, 12 मार्च (भाषा) ‘उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल)’ ने होली से पहले उपभोक्ताओं के लिए एक विशेष परामर्श जारी करते हुए उनसे बिजली का बकाया बिल समय पर चुकाने का आग्रह किया है तथा त्योहार को सुरक्षित तरीके से मनाने पर जोर दिया है।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि त्योहार के दौरान निवासियों को कोई असुविधा न हो और साथ ही बिजली विभाग की वित्तीय सेहत को भी मजबूत किया जा सके।
यूपीपीसीएल ने नागरिकों से बिजली के खंभों, ट्रांसफार्मरों और बिजली लाइनों के नीचे या उसके आस-पास होलिका जलाने से बचने का भी आग्रह किया है।
बयान में कहा गया है, ‘एल्यूमीनियम के तार या बिजली के केबल जलाने से गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं। उपभोक्ताओं को बिना किसी व्यवधान के त्योहार का आनंद लेने के लिए बिजली के बुनियादी ढांचे से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी जाती है।’’
परामर्श में समय पर बिल भुगतान के महत्व पर भी जोर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि बिजली विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर और फोन कॉल के जरिए बकाएदारों से सक्रिय रूप से संपर्क कर रहे हैं तथा उनसे बकाया राशि का भुगतान करने का अनुरोध कर रहे हैं।
यूपीपीसीएल ने चेतावनी भी दी है कि बिलों का भुगतान न करने पर ‘कनेक्शन’ काटा जा सकता है, जिससे उपभोक्ताओं को असुविधा हो सकती है।
सरकार ने बिजली विभाग को क्षेत्र की वित्तीय स्थिरता को मजबूत करने के लिए राजस्व वसूली के प्रयासों में तेजी लाने का निर्देश दिया है। होली के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
भाषा सलीम
राजकुमार
राजकुमार