Policemen were demanding girls from sex racket manager: कानपुर। यूपी के कानपुर में पुलिस विभाग को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। दरअसल, एक व्हाट्सएप चैट (WhatsApp Chats) वायरल हो रहा है। इन सभी चैट्स में देह व्यापार को लेकर बातचीत की गई है, जिसमें एक इस्पेक्टर का भी जिक्र है, इन चैट्स में सेक्स रैकेट की संचालिका दावा कर रही है कि उसने दारोगा के लिए गोरखपुर से लड़कियां मंगवाई हैं। वायरल चैटिंग का संज्ञान लेते हुए पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने जांच के आदेश दिए हैं।
read more: Bijapur News: जिले में ये इलाका बना वन तस्करी का अड्डा, धडल्ले से हो रही सागौन की तस्करी
Policemen were demanding girls from sex racket manager: उन्होंने कहा कि अगर ये चैट वास्तव में सही पाई गईं तो आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वायरल हुईं चैट्स दारोगा प्रमोद कुमार और सिपाही गौरव के नाम से हैं। चैट में सिपाही सेक्स रैकेट संचालिका से लड़कियों की मांग कर रहा है, साथ ही उनके फोटो मंगवाकर रेट भी तय कर रहा है। दूसरी चैट में दारोगा अपनी पत्नी के घर से जाने की बात कहकर रैकेट संचालिका से लड़की मंगवा रहा है, उससे लड़की की कीमत 8 हजार रुपये तय करता है।
read more: शंकर की ताबड़तोड़ पारी से गुजरात ने चार विकेट पर 204 रन बनाये
हालाकि आईबीसी24 इस चैट की पुष्टि नहीं करता है। अब हकीकत क्या है ये तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। वहीं, इस वायरल चैट के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड तक जब ये चैट पहुंचे तो उन्होंने तुरंत जांच के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि अगर ये चैट सही पाई गईं तो उक्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
read more: बिहार में किसानों को किया जा रहा लीची की नयी किस्मों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित
एक ही जिले से गायब हुई तीन युवतियां, पुलिस को नहीं मिला अब तक कोई सुराग…
हेड कांस्टेबल पर रिश्वत के नोट बदलने का आरोप, अदालत…
10 hours ago