नहर के किनारे मिले बच्चे के शव का डीएनए परीक्षण करायेगी पुलिस

नहर के किनारे मिले बच्चे के शव का डीएनए परीक्षण करायेगी पुलिस

  •  
  • Publish Date - December 24, 2024 / 11:05 PM IST,
    Updated On - December 24, 2024 / 11:05 PM IST

गाजियाबाद (उप्र), 24 दिसंबर (भाषा) गाजियाबाद पुलिस पिछले सप्ताह गंग नहर के किनारे मिले पांच साल के एक बच्चे के शव का डीएनए परीक्षण कराएगी।

पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) एन.के. तिवारी ने मंगलवार को कहा, ”हम शव का डीएनए परीक्षण कराएंगे ताकि उसकी मां के डीएनए से उसका मिलान हो सके।”

उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर को गाजियाबाद जिले के निवाड़ी क्षेत्र में गंग नहर के किनारे एक बैग से लगभग पांच वर्षीय लड़के का शव मिला था। उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने दावा किया था कि ऐसा लगता है कि हत्यारा बैग को गंग नहर में फेंकना चाहता था लेकिन वह झाड़ियों में फंस गया।

मोदीनगर के सहायक पुलिस आयुक्त ज्ञान प्रकाश ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि बच्चे की हत्या कहीं और की गई है और शव को यहां नहर में फेंकने की कोशिश में शव झाड़ियों में फंस गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि निवाड़ी थाने की पुलिस तफ्तीश करती हुई शनिवार को मेरठ गई थी और अपराध रिकॉर्ड का अवलोकन किया था। इसमें पुलिस को मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में स्थित तारापुरी कॉलोनी के निवासी आठ वर्षीय बच्चे जुनैद की फोटो मिली। उसका जुलाई 2022 में अपहरण हुआ था।

उन्होंने बताया कि अपहृत बच्चे का पता नहीं चल पाया था और पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट लगा दी थी। जुनैद का पता मिलने के बाद निवाड़ी पुलिस उसके घर पहुंची और अपहृत बच्चे की फोटो से मिलान करने के लिए मृत बच्चे की फोटो दिखाई, लेकिन परिजनों ने बच्चे की शिनाख्त करने से इनकार कर दिया।

संपर्क करने पर मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने ‘पीटीआई—भाषा’ को बताया, ”हम भी इस मामले पर काम कर रहे हैं। हम इस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए गाजियाबाद पुलिस की हरसंभव मदद करेंगे।”

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान